MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. सितंबर माह के पहले दिन स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से एक बार फिर भारी बारिश के आसार जताया जा रहा है. मौसम विभाग ने आज रविवार (1 सिंतबर) को प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. 


मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अगले 3 घंटों में गुना, नर्मदापुरम, पांढुर्ना, सागर, सीहोर में अलग- अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को भारी बारिश के दौरान घर में ही रहने की सलाह दी गई है. 


डैम का तेजी से भड़ रहा है जलस्तर
दूसरी तरफ प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से कुछ जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सीहोर, कोलार बांध, वीरपुर में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. सीहोर डैम, कोलार डैम और वीरपुर डैम में जलस्तर 462.0 मीटर करीब पहुंच गया है और डैम में लगातार पानी की आवक बनी हुई है. 


डैम के खोले जा सकते हैं गेट
लगातार पानी की आवक को दृष्टिगत रखते हुए और डैम के वाटर लेवल को मेंटेन करने के लिए किसी भी समय डैम के गेट खोले जा सकते हैं. प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें नागरिकों से अपील की गई है कि कोलार डैम और कोलार नदी से प्रभावित होने वाले दोनों तटीय क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधियां न करें.


मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड बारिश
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, इससे पहले मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं. इस साल प्रदेश में अब तक 90 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने इस साल 106 फीसदी बारिश के आसार जताए हैं.


प्रदेश में इस मानसून सीजन में औसत से अधिक 33.6 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है है. बारिश के मामले में मंडला और सिवनी टॉप पर हैं. मंडला में अब तक 46.3 इंच से और सिवनी में 45.1 इंच बारिश हो चुकी है.