Heavy Rainfall In MP: मध्य प्रदेश में भारी बरसात से नदी नाले उफान पर हैं. बुरहानपुर (Burhanpur) में पानी से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. खकनार तहसील में ग्रामीणों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है. करीब 4-5 साल से डैम पर बनी पुलिया टूटी हुई है. अधिकारियों ने टूटी पुलिया को बनाने की अब तक सुध नहीं ली. हर साल की बारिश में सावली ग्राम के लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. पानी जमा होने से दूसरे गांव तक बच्चों को सिर पर उठाकर ले जाना पड़ता है.


पुलिया नहीं होने से जान जोखिम में डालकर घर पहुंचते हैं ग्रामीण


घर तक पहुंचने के लिए लोगों को गोताखोर तक बनना पड़ता है. रामसिंग फालिया, मगन फालिया के लिए लोगों को तैरकर जाना पड़ता है. बरसात के समय सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है. पुरुष किसी तरह बारिश के चार माह तैरकर रास्ता पार कर लेते हैं, लेकिन महिलाएं बरसात तक घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हो जाती हैं. इमरजेंसी में परेशानी महिलाओं की बढ़ जाती है. महिलाओ के लिए रास्ता तैरकर पार करना कठिन है. जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करने वाले ग्रामीणों को हादसे का भी डर बना रहता है.


Bhind Flood: भिंड में चंबल नदी हुई बेकाबू! 25 से अधिक गांव डूबे, छतों पर लोगों ने बनाया बसेरा


शव यात्रा को पानी से निकालकर ले जाने को मजबूर


ग्रामीण बताते हैं कि बरसात के समय किसी की मौत होने पर शव यात्रा भी पानी में से निकालकर ले जाना पड़ता है. मवेशी भी रोजाना पानी के बीच से तैरकर निकलते हैं. बरसात के समय होनेवाली परेशानी पर जनपद सीईओ एससी टेमने का कहना है कि सावली में कोई नया डैम नहीं बना है. सीईओ एससी टेमने को गांव के जनपद पंचायत या अन्य किसी विभाग के अधीन होने की जानकारी नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि स्थिति का पता लगाकर समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. 


Sagar News: भूपेंद्र सिंह ने की स्मार्ट सिटी सागर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक, इस मामले में 'टाटा कंपनी' पर लगाई पेनाल्टी