MP Rain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में बारिश हुई है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के देवास, झाबुआ, रायसेन में जोरदार बारिश हुई है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के शहडोल, रीवा और सीधी आदि जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग (Weather Department) से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को भी पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 2 अगस्त से एक बार फिर तेज बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई स्थानों परअच्छी बारिश हुई है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में देवास (बागली में 15, उदयनगर में 8), रायसेन (गैरतगंज में 10.4), झाबुआ (राणापुर में 10, रामा में 7.2, पेटलावद में 7.2, थांदला में 5.2, सिटी में 5), आगर (नलखेड़ा में 6.5), श्योपुर कलां (वीरपुर में 3, सिटी में 2), धार (नालछा में 2.4), रतलाम (सैलाना में 2, बाजना में 2, सिटी में 1), सीहोर (आष्टा में 2 मिमी) बारिश दर्ज हुई है.
ये भी पढ़ें- Sehore News: सीहोर में वोट पाने के लिए बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्यों को खिलवाई थी गंगा मइया की कसम, वीडियो हुआ वायरल
पूर्वी मध्य प्रदेश में हुई जोरदार बारिश
इसके अलावा बुरहानपुर (नेपानगर में 2), राजगढ़ (सिटी में 1.5), विदिशा (लटेरी में 1), नर्मदापुरम (माखननगर में 1), अलीराजपुर (चं.शे.आ. नगर में 1), खंडवा (खालवा में 1), भोपाल (नवीबाग में 0.8 मिमी) बारिश हुई है. दूसरी तरफ पूर्वी मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जोरदार बारिश हुई है. इनमें शहडोल (कल्याणपुर में 52, ब्यौहारी में 50, जैतपुर में 29, सोहागपुर में 20, बुढ़ार में 8, जय सिंह नगर में 2), रीवा (जवा में 23, हनुमना में 22.4, त्यौंथर में 3), सीधी (सिटी में 23, गोपदबनास में 11.4, बहरी में 2), बालाघाट (परसवाड़ा में 16, मलाजखंड में 0.8 मिमी) बारिश रिकॉर्ड हुई है.
जानिए इन जिलों में कितना हुआ पानी?
वहीं डिंडोरी (सिटी में 14.4, मेहदवनी में 9, समनापुर में 6.4, शहपुरा में 3.4, बजाग में 2), अनूपपुर (बेनीबारी में 14.2), सिवनी (केवलारी में 8), जबलपुर (मझौली में 7.4, सिहोरा में 1.8), मंडला (मटियारी में 7), सतना (उचेहरा में 7), कटनी (स्लीमनाबाद में 5.1, बाकल में 3, रीठी में 1.6), पन्ना (गुनौर में 5, अमानगंज में 1.3), उमरिया (सिटी में 3.6), छिंदवाड़ा (अमरवाड़ा में 1), सागर (देवरी में 1), सिंगरौली (देवसर में 0.8) बारिश हुई है.