MP RAIN Latest News: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बुधवार को लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. एमपी मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जबकि कुछ जिलों में आशिक बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने लोगों इस दौरान सतर्क रहने को कहा है.  


मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें सागर, रायसेन, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और मुरैना शामिल हैं. इन जिलों में अभी तक सामान्य व उससे अधिक बारिश हो चुकी है.


मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में मध्यम और हल्की बारिश होगी. बुधवार को भी वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, राजगढ़, श्योपुर कला,  उज्जैन, देवास, खंडवा, खरगोन, हरदा, नर्मदा पुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुरना, बैतूल, टीकमगढ़, अशोकनगर, पन्ना, कटनी में हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है. 


एमपी के कई जिले में ऐसे हैं जहां पर मध्यम और उससे अधिक वर्षा भी हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश में अधिकांश जिलों में सामान्य और उससे अधिक बारिश हो चुकी है जबकि पश्चिमी में मध्य प्रदेश बारिश के मामले में अभी भी पिछड़ा हुआ है.


इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना


मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है. इनमें डिंडोरी, उमरिया, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, बुरहानपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, बड़वानी, इंदौर, झाबुआ, रतलाम जिले शामिल है. 


लोगों से सतर्कता बरतने की अपील


मध्य प्रदेश मौसम केंद्र का यह भी कहना है कि बुधवार के बाद गुरुवार को भी मध्य प्रदेश के इन जिलों में हल्की बारिश जारी रहेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. लोगों को चाहिए कि वो अपनी गतिविधियां मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक ही तय करें. ताकि बारिश होने पर कोई परेशानी न हो. 


MP Train: सागर में भारी बारिश का कहर, रेलवे ट्रैक पर गिरा मिट्टी और मुरम, ट्रेनों की स्पीड पर लगा ब्रेक