MP Weather News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश की वजह से ट्रेनों के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. दरअसल, रतलाम में तेज बारिश की वजह से मऊड़ी-लिमखेड़ा स्टेशन के बीच ट्रैक के नीचे की गिट्टी और मिट्टी बह गई. 


इसकी वजह से 10 पैसेंजर ट्रेन सहित 15 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया. भोपाल सहित आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से नर्मदापुरम में तवा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं. खंडवा के इंदिरा सागर डैम और ओंकारेश्वर डैम के गेट भी खोले गए हैं.


बारिश से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर एरिया रीवा संभाग के आसपास अति निम्न दाब में बदल गया है. मानसून ट्रफ खजुराहो और लो प्रेशर एरिया से होते हुए गुजर रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
 
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आज रविवार (25 अगस्त) को भोपाल, उज्जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसी तरह मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 


कई डैम के खोले गए गेट
प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश की वजह से नदी, तालाब, डैम उफान पर हैं. नर्मदा, शिप्रा सहित अन्य नदियां भी उफान पर हैं. भोपाल के केरवा, कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खाले गए हैं. रायसेन के हलाली डैम के भी 3 गेट खोले गए हैं. उमरिया के जोहिला डैम के 4 गेट खेले गए हैं. 


जान जोखिम में डाल कर रहे पुल पार
डिंडौरी में खरमेर नदी भी उफान पर है. पुल पर पानी होने की वजह से दो मवेशी बह गए, तो वहीं लोग उफान मारती नदी के पुल को पार करने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं. 


ग्रामीण, सवारियों से भरे वाहन और बाइक सवार भी पुल पार करते हुए नजा आ रहे हैं. प्रशासन के अपील और समझाने के बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इससे उनकी जान पर जोखिम बना रहता है. 


कालीसिंध नदी उफान पर पर
देवास जिले में आज रविवार (25 अगस्त) को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिले के सोनकच्छ और आसपास क्षेत्र में शनिवार रात से तेज बारिश हो रही है. सोनकच्छ की कालीसिंध नदी उफान पर है. जिससे पिपलेश्वर महादेव मंदिर जाने वाला मार्ग एक तरफ  से बंद हो गया है. 


यहां क्षेत्र के पीलिया खाल सहित अन्य छोटे बड़े नदी नालों में बाढ़ आने से रास्ते बंद हो गये हैं. क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 2.64 इंच बारिश दर्ज की गई है. अभी भी लगातार बारिश जारी है. बारिश का आंकड़ा बढ़ने के आसार हैं.


कंधे पर बाइक रख कर रहे नदी पार
कटनी जिले के बरही ग्राम में अधिक वर्षा के कारण खितौली डैम सहित उमरार नदी से गुजरने वाली चंदिया उमरिया मार्ग पर आवगमन बाधित हुआ है. सुबह से लेकर दोपहर तक हुई बारिश के कारण खितौली क्षेत्र में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. 


जरुरी कामों के लिए लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. दो पहिया वाहनों को कंधे पर उठाकर पुल पार कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में RSS-VHP अब धर्मांतरण और लव जिहाद रोकने के लिए चलाएंगे अभियान, रोडमैप तैयार