MP Rain News: श्योपुर में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश, घरों में पानी भरने से छतों पर कटी रात
Rain in MP: मानसून की आमद के साथ एमपी में जमकर बारिश हो रही है. बीते 24 घंटों में छतरपुर, भिंड, ग्वालियर में झमाझम बारिश हुई. छतरपुर में श्री जटाशंकर धाम और शिवपुरी में भदैया कुंड का झरना फूट गया۔
MP Rain News Today: मध्य प्रदेश में बारिश के इस सीजन की पहली बाढ़ आई है. प्रदेश के श्योपुर के बड़ौदा में 24 घंटे में 13 इंच बारिश हुई है. बारिश की वजह से सड़कों पर नाव चलानी पड़ रही है.
भारी बारिश के बाद अस्पताल, घर और दुकानों में 3 से 4 फीट पानी भर गया है. इस दौरान यहां पर लोगों ने घरों की छतों पर बैठकर रात गुजारी. बता दें, श्योपुर के बड़ौदा में 24 घंटे में ही 13 इंच बारिश हो गई है.
यहां के सभी घर में, स्कूल, अस्पताल , दुकान हो या सरकारी दफ्तर, सभी में पानी भर गया है. पानी भरने की वजह से थाना और एसडओपी कार्यालय भी खाली करना पड़ा. सड़कों पर एक से दो फीट पानी बह रहा है. कलेक्टर-एसपी ने हालातों का जायजा लिया है.
राजस्थान से टूटा संपर्क
भारी बारिश की वजह से श्योपुर का राजस्व का कोटा और बारां से संपर्क भी टूट गया है. भारी बारिश को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बड़ौदा में तैनात किया गया है. बड़ौदा एसडीओपी प्रवीण कुमार अष्ठाना के कहा कि स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
एसडीओपी प्रवीण कुमार अष्ठाना ने कहा कि जरुरत पड़ने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. दूसरी तरफ पीड़ित लोगों ने कहा कि विकास के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन पानी निकासी के उचित इंतजाम नहीं किए गए हैं.
बाजार में कमर से ऊपर तक पानी
बड़ौदा के बाजार क्षेत्र में करीब साढ़े 4 फीट तक पानी भरा हुआ है. बाजार पूरी तरह से बंद हैं और दुकानों में पानी भर गया. दुकान मालिक दुकान में रखे सामान को सुरक्षित करने के लिए जद्दोजहद करते देखे गए.
यहां पर लोगों के कमर से ऊपर तक पानी है. बड़ौदा में नदी का पानी पुल और सड़कों के ऊपर से बह रहा है, जिससे आवागमन बंद हो गया है. यहां पर बाढ़ जैसे हालात पैदा होने की वजह से लोग अपने गंतव्य तक नहीं जा पा रहे हैं.
ग्वालियर में पानी से गिरी ऊपरी मंजिल
इसके अलावा छतरपुर, भिंड, ग्वालियर में भी झमाझम बारिश हो रही है. छतरपुर के श्री जटाशंकर धाम का झरना और शिवपुरी में भदैया कुंड का झरना फूट गया. भिंड में भी रातभर से ही बारिश हो रही है.
यहां भी सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. ग्वालियर में भी शुक्रवार और शनिवार की रात जमकर बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से लोहा मंडी कोटा वाले मोहल्ले में सुबह एक खाली मकान की ऊपरी मंजिल भरभरा कर गिर गई.
ये भी पढ़े: 'कर्ज चुकाने के लिए कर्ज ले रही मोहन यादव सरकार', कैग की रिपोर्ट पर कमलनाथ ने घेरा