(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एमपी में आफत की बारिश! खोले गए कालियासोत-भदभदा डैम के गेट, उज्जैन में शिप्रा नदी का दिखा रौद्र रूप
MP Rain News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ी है, जिससे प्रदेश के जिलों में भारी बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है. कई स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में उरई जोरदार बारिश से नदी नाले उफान हैं. भारी बारिश के बाद मध्य प्रदेश के कई शहरों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राजधानी भोपाल में भदभदा कालियासोत के गेट खोले दिए गये हैं.
दूसरी तरफ उज्जैन में शिप्रा नदी में उफान पर है. इंदौर और शहडोल में भी मूसलाधार बारिश हुई है, जिसकी वजह से आज शनिवार (24 अगस्त) को यहां के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी.
कालियासोत- भदभाद डैम के गेट खुले
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने अपने तेवर दिखाया है. शुक्रवार (23 अगस्त) से ही मध्य प्रदेश के कई शहरों में जोरदार बारिश हो रही है. भोपाल में हुई तेज बारिश की वजह से बीती रात भदभदा डैम का एक गेट खोल दिया गया था. इसके बाद तीन गेट और खोलने पड़े.
इसी तरह जलस्तर बढ़ने से कालियासोत डैम का भी एक गेट खोला गया है. इंदौर में तेज बारिश की वजह से उज्जैन में शिप्रा नदी भी उफान पर आ गई है. शिप्रा नदी के घाटों के मंदिर डूब गए हैं.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और शहडोल के जिला प्रशासन ने तेज बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश दिया है. उधर नर्मदा पुरम में भी तवा नदी के पांच गेट खोल दिए गए हैं.
एमपी के कई जिलों ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस मानसून के सीजन में मध्य प्रदेश में अभी तक सामान्य से 10 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. एक बार फिर बारिश का सिलसिला जारी होने से यह आंकड़ा और भी ऊपर जाने वाला है.
तीन-चार दिनों तक तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग में मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश को लेकर पहले ही घोषणा कर दी थी. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिनों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर संभाग के कई जिला में भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, हरदा, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: नर्सिंग घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, दमोह के इन दो कॉलेजों पर छापेमारी से मचा हड़कंप