एक्सप्लोरर
Sehore Rain: मूसलाधार बारिश से CM शिवराज के गृह जिले सीहोर में बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन अस्त व्यस्त
MP Rain: पांडा गांव में नदी के उफान के कारण 10 घंटे से भी अधिक समय से आवागमन बंद हो चुका है और नसरुल्लागंज के कई गांव का इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा के साथ-साथ खातेगांव से संपर्क टूट गया है.

(सीहोर में भारी बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित)
MP Rain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से सटे सीहोर (Sehore) जिले के अंदर कई ग्रामीण अंचलों में जलमग्न जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं. प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तहसील रेहटी-नसरुल्लागंज के अंदर बीते 24 घंटों में 4 इंच बारिश दर्ज की गई है. इसकी वजह से बारिश का आंकड़ा क्षेत्र में 30 इंच पार कर गया है. वहीं तहसील मुख्यालय से जुड़े हुए कई गांवों का संपर्क टूट गया है.
दूसरी तरफ नर्मदा अंचल के क्षेत्र में नर्मदा नदी इस समय भारी उफान पर है. ऐसे में कई गांव चपेट में आ गए हैं. छिपानेर और नंदगांव जैसे सैकड़ों ऐसे गांव हैं, जहां पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बुधनी तहसील के अंतर्गत आने वाले कई गांव का तहसील मुख्यालय और शहरों से संपर्क टूट गया है. बात यदि पांडा गांव करें तो सिर्फ नदी के उफान के कारण 10 घंटे से भी अधिक समय से आवागमन बंद हो चुका है और नसरुल्लागंज के कई गांव का इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा के साथ-साथ खातेगांव से संपर्क टूट गया है.

पचोर में ब्रिज के ऊपर से बह रहा है पानी
वहीं ग्रामीण अंचल नंदगांव में भी अमर नदी अपना तांडव मचा रही है, जिसके चलते रास्ते पर से लगातार पानी बह रहा है. ग्राम पंचायत पचोर में भी ब्रिज के ऊपर से पानी बह रहा है. वहीं नंदगांव में भी बाढ़ जैसे हालात हैं. इसके अलावा नर्मदा अंचल के कई इलाकों विशेषकर सीहोर, इछावर, रेहटी-नसरुल्लागंज, बुधनी और उसके आस-पास के ग्रामीण अंचल इस समय भारी बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं. इनको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और सतर्क नजर आ रहा है.

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम जारी
एसडीआरएफ और राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की कई टीमें इन क्षेत्रों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रही है. इस बीच नसरुल्लागंज एसडीएम दिनेश सिंह तोमर का कहना है नंदगांव में एसडीआरएम टीम और राजस्व की टीम खुद मौके पर पहुंचकर 14 लोग जो फंसे थे, उनको सुरक्षित बाहर निकालते हुए सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. फिलहाल बारिश का दौर लगातार जारी है और मॉनिटरिंग की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
शिक्षा
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion