MP Rain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों में जमकर बारिश (Rain) हुई है. प्रदेश में अभी तक सामान्य से 24 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. इनमें पश्चिमी मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा औसत से 39 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. वहीं अगर पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो औसत से 8 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. मौसम केंद्र भोपाल (Mausam Kendra Bhopal) के मुताबिक एमपी में अभी तक 933.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्यतः 750.9 मिमी बारिश होना चाहिए थी.

 

इस तरह पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर 24 प्रतिशत अधिक बारिश अभी तक दर्ज की जा चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा बारिश भोपाल में हुई है. भोपाल में सामान्य से 2 गुना से अधिक बारिश हो चुकी है. यहां पर 767.4 की जगह 1600 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भोपाल के बाद राजगढ़ में 729 के स्थान पर 1487 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है. एमपी के दतियामें अभी सबसे कम बारिश हुई है. यहां पर औसत 586 मिमी बारिश होना थी. इसके स्थान पर 391 मिमी बारिश ही हुई है.

 


 

इन जिलों में हुई ज्यादा बारिश

 

मध्य प्रदेश में 24 जिले ऐसे हैं, जहां पर अधिक बारिश हुई है. इनमें 8 जिले अति बारिश वाले हैं. अति बारिश वाले जिलों में गुना, विदिशा, राजगढ़, भोपाल, आगर मालवा, बैतूल और छिंदवाड़ा शामिल हैं. यहां पर औसत से 60 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है. इसके अलावा जहां पर 20 से 60 प्रतिशत औसत से अधिक बारिश हुई है, इनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, अशोक नगर, श्योपुर, नरसिंहपुर और सिवनी जिले शामिल हैं.

 

यहां हुई सामान्य दर्जे की बारिश

 

मध्य प्रदेश के धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सतना, सिंगरौली में अभी तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है.