MP Rains News: मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, इसके बावजूद बारिश का दौर बना हुआ है. सोमवार को भी भोपाल सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. भोपाल में करीब आधा इंच बारिश हुई. इधर मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.


बता दें मध्य प्रदेश में 6 जिले धार, बुरहानपुर, धार, खंडवा, मंडला, छिंदवाड़ा और बैतूल को छोड़कर पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिस्टम एक्टिव होने की वजह से आगामी 24 घंटे तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर बना रहेगा.



तरबतर होंगे ये जिले
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, रतलाम, खरगोन, सीहोर, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट अनूपपुर सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. 

 

सोमवार (14 अक्टूबर) को भी प्रदेश के पीथमपुर, इंदौर, भोपाल, सीहोर, सेंधवा, सागर, बैतूल, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, दमोह, जबलपुर, उमरिया, धार, रायसेन, डिंडौरी, बड़वानी में झमाझम बारिश हुई.

5 दिन बाद ठंड का असर
मौसम विभाग के अनुसार पांच दिन बाद यानी 20 अक्टूबर से प्रदेश में ठंड का दौर शुरू होगा. इस दौरान रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है, हालांकि दिन का तापमान 33-34 डिग्री के बीच ही बना रहेगा. अक्टूबर महीने के बाद आखिरी सप्ताह में सर्दी का असर तेज होगा.

 

मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान में भी कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी दर्ज की गयी.