रीवा में सबसे कम हुई बरसात? जानिए एमपी में इस साल किस जिले में कितनी हुई 'इंद्रदेव की कृपा'?
MP Weather: मध्य प्रदेश में 1 जून से अब तक हुई बारिश का औसत सामान्य से 18% अधिक है. पूर्वी मध्य प्रदेश में 17% और पश्चिम मध्य प्रदेश में 16% अधिक बारिश दर्ज की गई है.
MP Rains: मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में वर्षा का अंतर दिखाई दे रहा था मगर पिछले दिनों हुई बारिश ने सभी इलाकों में लगभग बराबर वर्षा दर्ज कराया. मध्य प्रदेश में अभी औसत से 18% अधिक बारिश हो चुकी है जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 17% अधिक और पश्चिम मध्य प्रदेश में 16% अधिक वर्षा दर्ज की गई है.
इस साल की बारिश में रीवा में सबसे कम बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 1 जून से अभी तक हुई बारिश का औसत देखा जाए तो यह सामान्य से 18% अधिक है. मध्य प्रदेश के सभी इलाकों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है. हालांकि आधा दर्जन से अधिक जिले ऐसे से भी हैं जहां सामान्य से थोड़ी कम बारिश हुई है. अभी तक हुई इस साल की बारिश में रीवा में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. यहां पर सामान्य से 35% कम वर्षा हुई है जबकि छतरपुर में सामान्य से तीन प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.
यदि पश्चिमी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो दतिया में सामान्य से 12% कम, झाबुआ में 14% कम, उज्जैन में 7% कम, इंदौर में 6% कम बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी मध्य प्रदेश के सभी जिलों की बात की जाए तो यहां पर सामान्यतः 613 मिली मीटर वर्षा होना थी. इसके स्थान पर 708 मिली मीटर वर्षा हो चुकी है. इसी प्रकार पश्चिमी मध्य प्रदेश में 519 मिली मीटर के स्थान पर 612 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है.
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वर्षा कहां?
मध्य प्रदेश में सबसे अधिक बारिश अभी तक शिवपुरी में दर्ज की गई है. यहां पर 406 मिमी के स्थान पर अभी तक 720 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है. यह सामान्य से 77% अधिक है इसके अलावा भोपाल में भी सामान्य से 46% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि शिवपुरी में सामान्य से 34% अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है. पूर्वी मध्य प्रदेश की सिवनी में 51% अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसी प्रकार सिंगरौली में 39, छिंदवाड़ा में 34% अधिक बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी मध्य प्रदेश के निवाड़ी में 57% अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसी प्रकार राजगढ़ में सामान्य से 49% अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- 'अगर बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हुए तो...', बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान