MP Rains: मौसम के स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव रहने की वजह से राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक बार फिर से बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को दिन भर रुक-रुककर बरसात होती रही तो आज (11 सितंबर) सुबह से बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. लगातार हो रही बारिश की वजह से भोपाल के तीनों डैमों के गेट फिर से खुल गए हैं.
बता दें मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से सडक़ें पानी से लबालब हो गई हैं. भोपाल में औसत से ज्यादा बरसात हो चुकी है, अब तक 44 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है, जबकि अब एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. सोमवार की रात से बारिश का दौर जारी है. रुक-रुककर बरसात हो रही है, जबकि मंगलवार को भी दिन भर पानी गिरता रहा.
तीनों डैमों के गेट खुले
भोपाल में हो रही झमाझम बारिश की वजह से एक बार फिर से भोपाल के तीनों डैम कोलार, कलियासोत, और केरवा डैम के गेट खुल गए हैं. मौसम विभाग ने आज बुधवार को नजदीकी जिले सीहोर में अति बारिश का अलर्ट जारी किया है. सीहोर के पानी से भोपाल का डैम भरता है. ऐसे में बड़ा तालाब, केरवा और कोलार डैम में पानी बढ़ जाएगा, जिससे गेट लगातार खुले रखे जा सकते हैं.
अब तक 44 इंच बरसात
भोपाल में अब तक 17 प्रतिशत ज्यादा यानी 44 इंच बारिश हो चुकी है. कोलार डौम, केरवा, भदभदा और कलियासोत डैम में पानी निर्धारित लेवल के करीब है. जबकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
सितंबर माह में अच्छी बारिश का ट्रेंड
राजधानी भोपाल में सितंबर महीने में अच्छी बारिश का ट्रेंड रहा है. इस महीने में औसत 7 से 8 इंच बारिश होती है. हालांकि एक बार वर्ष 2019 में 22.20 इंच बारिश हो चुकी है. जबकि वर्ष 2014 में 3.90, 2015 में 1.67, 2016 में 8.55, 2018 में 3.22, 2022 में 6.50, 2021 में 8.43, 2022 में 8.32 ओर 2023 में 12.83 इंच बारिश हुई थी. इस बार अब तक 4 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है.