Weather Update: मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात के तापमान में बढ़त हुई है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान बढ़कर 5.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया है. हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी पारा तेजी से चढ़ा. फिलहाल न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस बीच 27 दिसंबर को एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंच सकता है. 


इसके असर से 28 दिसंबर से बादल छा सकते हैं. प्रदेश में कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला भी शुरू हो सकता है. इस दौरान घना कोहरा भी छा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को खजुराहो 5.2 पचमढ़ी 6.2, भोपाल 8.8, ग्वालियर 8.6, इंदौर 12.2, उज्जैन 11, जबलपुर 10, उमरिया 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.


राजस्थान में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले हफ्ते में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाले हैं. इसके प्रभाव से राजस्थान में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है. राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच नए साल पर मौसम में बदलाव आने की संभावना है. शेखावाटी इलाके में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री के करीब पहुंच रहा है, लेकिन अब ठंड और भी बढ़ने वाली है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है.


मौसम विभाग के अनुसार, 25 दिसंबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में और 26-27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान एरनपुरा रोड (पाली) में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राज्य में न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


पंजाब-हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?
चंडीगढ़-पंजाब में लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली है. शुक्रवार की तरह आज शनिवार को भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पंजाब में आने वाले दो दिनों तक तापमान और गिरेगा. इसके बावजूद आज पंजाब में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी है. वहीं मौसम विभाग ने रविवार से धुंध होने की संभावना है और विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो सकती है. पंजाब में न्यूनतम तापमान लगातार पठानकोट में मिले रहा है.


बीते दिन यहां तापमान 1.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का और फरीदकोट में आज येलो अलर्ट जारी है. हरियाणा में शीतलहर का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो बीते दिन मैदानी इलाकों में हरियाणा का हिसार सबसे ठंडा रहा. वहीं आज हरियाणा में अधिकतम तापमान 22.39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.09 जिग्री सेल्सियस रह सकता है. 



ये भी पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर का सबसे बड़ा खुलासा, एक महीने में 3 करोड़ 80 लाख का चूना लगाया, दो और कर्मचारी गिरफ्तार