बाइक पर सवार होकर निकले राजगढ़ कलेक्टर, क्या मनरेगा में गड़बड़ी बनी वजह?
Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मनरेगा में कई प्रकार की गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में राजगढ़ के कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने गांव का दौरा किया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ के कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा मोटर साइकिल पर सवार होकर खेतों के बीच पहुंच गए. कलेक्टर को बाइक पर सवार देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए. कलेक्टर ने गांव में पहुंचकर फसलों की जानकारी ली और फिर मनरेगा के तहत बनाए गए कुएं को भी देखा. उन्होंने खिलचीपुर एसडीएम के दफ्तर पहुंचकर कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को खामियां दूर करने के निर्देश भी दिए.
दरअसल, मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मनरेगा (महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) में कई प्रकार की गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं. पूर्व में यहां सरपंच, पंचायत सचिव और कुछ लोगों ने मिलकर फर्जी जॉब कार्ड के जरिए सरकार को एक करोड़ 87 लाख रुपये चूना लगा दिया था. इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है. दूसरी तरफ राजगढ़ के कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने खिलचीपुर इलाके के मनरेगा के तहत तैयार किए गए कुएं की जानकारी खुद मौके पर पहुंच कर ली.
उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बताया कि राजगढ़ में काफी बारिश हुई है. पिछले साल की तुलना में यहां पर अभी तक अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है. इसी के चलते ग्रामीण से खेतों में पहुंचकर मुलाकात की गई. ग्राम करनिया खुर्द में जाकर उन्होंने मनरेगा के तहत बनाए गए कुएं के संबंध में भी जानकारी ली.
कलेक्टर ने बताया कि मनरेगा सरकार की बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत साल 2022-2023 में बनाए गए कुएं और अन्य निर्माण कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए उनकी राशि अंतरित की जाना है. इसी के तहत पहले कुछ स्थानों पर भौतिक परीक्षण भी किया गया है.
फसलों को लेकर ग्रामीणों से की चर्चा
कलेक्टर जब मोटर साइकिल पर सवार होकर पहुंचे तो ग्रामीणों ने पहले तो उन्हें पहचाना नहीं, लेकिन जब अधिकारी उनके आसपास घूमते हुए दिखाई दिए तब ग्रामीणों को पता चला कि कलेक्टर उनके गांव पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं. कलेक्टर ने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में भी बातचीत की. इसके अलावा किसान सम्मान निधि, लाडली बहना योजना को लेकर भी उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की.
कच्ची पगडंडी के कारण मोटर साइकिल पर हुए सवार
कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा जब अपने सरकारी वाहन में सवार होकर फसल और मनरेगा के तहत बनाए गए कुएं देखने के लिए निकले तो उन्हें कुछ स्थानों पर पहुंचने के लिए कच्ची पगडंडी से गुजरना पड़ा. उन्होंने अपना सरकारी वाहन सड़क पर छोड़ दिया और पगडंडी पर मोटर साइकिल के जरिए निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: 10 करोड़ का आलीशान बंगला, 3 कारें... छतरपुर पत्थरबाजी के आरोपी की कोठी पर चला बुलडोजर, देखें तस्वीरें