MP News: नाबालिग से शादी करने के लिए टंकी पर चढ़ा इलेक्ट्रिशियन, 2 घंटे तक चला ड्रामा
MP: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक युवक नाबालिग लड़की से शादी करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया. बाद में उसे पुलिस ने समझाया. फिलहाल नाबालिग लड़की की परिवार की ओर से किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की है.
MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर इलाके में एक इलेक्ट्रिशियन नाबालिग लड़की से विवाह करने पर अड़ गया. युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश भी की.उसे बड़ी मुश्किल से पुलिस की मदद से नीचे उतारा गया. इतना ही नहीं युवक ने धारदार हथियार से खुद को घायल भी कर लिया.
खिलचीपुर के काला बड़ली इलाके में रहने वाले दीपक मालवीय ने पानी की टंकी पर चढ़कर दो घंटे तक ड्रामा किया. इसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से उसे नीचे उतारा गया. खिलचीपुर पुलिस के मुताबिक युवक दीपक मालवीय इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से शादी करने चाहता है. उस लड़की की उम्र 17 साल है.लड़की के परिजन शादी को तैयार नहीं है.इसी वजह से वह टंकी पर चढ़ गया.
पुलिस ने युवक को समझाया
इस घटना के बाद अनुविभागीय अधिकारी पूनम वेद्य ने दीपक मालवीय को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हुआ. दीपक का कहना था कि उसका 3 साल से लड़की से अफेयर चल रहा है. वह उससे शादी करना चाहता है. दूसरी तरफ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने दीपक को स्पष्ट रूप से समझाया कि 2024 के पहले उसकी लड़की से शादी नहीं हो सकती. लड़की जब बालिग होगी तब उसकी मर्जी के अनुसार कदम उठाए जा सकते हैं.
धारदार हथियार से हाथ को लहूलुहान किया
बता दें युवक दीपक पहले तो पानी की टंकी पर चढ़कर गया. इसके बाद उसने धारदार हथियार से अपने हाथ को घायल कर लहूलुहान कर दिया. इस घटना के दौरान दीपक नशे की हालत में था.खून बहने के दौरान वो टंकी पर गिर गया. इससे उसके सिर में भी चोट आई है. दूसरी तरफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल नाबालिग लड़की की परिवार की ओर से किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की है.
वीडियो और फोटो भी होने का दावा
दीपक ने यह भी कहा कि नाबालिग लड़की भी उस से प्रेम करती है. इसके सबूत के रूप में उसके पास कई फोटो और वीडियो भी हैं.खिलचीपुर थाना प्रभारी रविंद्र चावरिया ने बताया कि इस घटना के बाद समझाइश देकर दीपक को घर भेज दिया गया है.अभी किशोरी के परिवार की ओर से भी कोई शिकायत नहीं की गई है. इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के अनुसार जांच जारी है.
BJP के लिए सिरदर्द बनी करणी सेना का आंदोलन खत्म, शिवराज सरकार ने 18 मांगों पर जताई सहमति