(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Rajya Sabha Election 2024: अशोक सिंह, माया नारोलिया, उमेश नाथ और बंशीलाल गुर्जर... कौन हैं सबसे अमीर?
Rajya Sabha Election MP: एमपी की पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा कर दिए हैं. बीजेपी की ओर से डॉ. एल. मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज, और माया नारोलिया ने फॉर्म जमा किया है.
Rajya Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पांच राज्यसभा प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपना नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है. प्रत्याशियों द्वारा दिए गए शपथ पत्र के अनुसार पांच राज्यसभा प्रत्याशियों में चार करोड़पति, जबकि एक लखपति है. इनमें कांग्रेस (Congress) के अशोक सिंह (Ashok Singh) सबसे ज्यादा धनवान हैं, जबकि बीजेपी (BJP) के उमेश नाथ का आय का स्त्रोत दान दक्षिणा है. हालांकि पांचों प्रत्याशियों में बीजेपी के उमेश नाथ के पास ही सबसे ज्यादा कारे हैं. उन्होंने अपने शपथ पत्र में दो कारों का जिक्र किया है.
मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 16 सीटें हैं. इनमें वर्तमान में आठ पर बीजेपी काबिज है, जबकि तीन सीटों पर कांग्रेस. इनमें से पांच सीटों का कार्यकाल दो अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है. जिनमें बीजेपी के धर्मेन्द्र प्रधान, डॉ. एल. मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस के राजमणि पटेल शामिल हैं. इन पांच सीटों के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा कर दिए हैं. बीजेपी की ओर से डॉ. एल. मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज, और माया नारोलिया, जबकि कांग्रेस की ओर से अशोक सिंह ने अपना फॉर्म जमा किया है.
कांग्रेस के अशोक सिंह सबसे धनवान
कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अशोक सिंह सबसे ज्यादा धनवान हैं. राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए दिए गए शपथ के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के पास 41 करोड़ 87 लाख रुपये की संपत्ति है. इनमें 16.87 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास चार करोड़ की संपत्ति है. सिंह के बैंक खातों में 20 लाख रुपये और पत्नी के खातों में 8.10 लाख रुपये जमा है. अशोक सिंह पर 16.54 करोड़ का कर्ज है.
बीजेपी प्रत्याशी एल. मुरुगन पर 23 मामले हैं दर्ज
वहीं बीजेपी प्रत्याशी बंशीलाल गुर्जर के पास 33 करोड़ 6 लाख रुपये से ज्यादा की कुल संपत्ति है. इनमें अचल संपत्ति 31.77 करोड़ है. उनके बैंक खातों में 6 लाख 85 हजार रुपये हैं. गुर्जर के पास कोई वाहन नहीं है, जबकि उनकी पत्नीरमा देवी के पास चार लाख रुपये के मूल्य का ट्रैक्टर है. बीजेपी की राज्यसभा प्रत्याशी माया नारोलिया के पास 2 करोड़ 52 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. उनके पास 11 लाख रुपये की कार के साथ ही आठ लाख की कीमत का 16 तोला सोना और 1 लाख 85 हजार के कीमत की 2.5 किलो चांदी है. बीजेपी प्रत्याशी डॉ. एल. मुरुगन ने अपने शपथ पत्र में 23 प्रकरण दर्ज होने की जानकारी दी है.
ये सभी मामले जन आंदोलन के दौरान के हैं. डॉ. मुरुगन के पास 1 करोड़ 71 लाख रुपये की संपत्ति है. इनमें अचल संपत्ति का मूल्य 69.50 लाख रुपये बताई गई है. इसी तरह बीजेपी प्रत्याशी और वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेशनाथ ने शपथ पत्र में अपनी आय का स्त्रोत दान दक्षिण बताया है. उनकी संपत्ति 47 लाख 39 हजार रुपये है. उनके पास 27 लाख रुपये की इनोवा क्रिस्टा कार और दो लाख के मूल्य की एम्बेसडर कार भी है. उनके खाते में 16.58 लाख रुपये हैं.
ये भी पढ़ें-MP: 'हैदराबाद के एक लोकसभा सांसद को...', CM मोहन यादव ने राम मंदिर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी पर बोला हमला