Rajya Sabha Election Date: मध्य प्रदेश से राज्यसभा के इन छह सांसदों का पूरा हो रहा कार्यकाल, जानें कौन-कौन शामिल?
MP Rajya Sabha Election Date: आठ फरवरी को अधिसूचना जारी होगी. 15 फरवरी को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं 27 फरवरी को मतदान होगा. मध्य प्रदेश में पांच सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
Rajya Sabha Election Date: चुनाव आयोग ने आज राज्यसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है. 15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा. आठ फरवरी को चुनाव की अधिसूचन जारी होगी, जबकि 15 फरवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा. वहीं 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 27 फरवरी को मतदान होगा. मध्य प्रदेश में पांच सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
मध्य प्रदेश से छह सांसद ऐसे हैं जिनका कार्यकाल इस साल पूरा हो रहा है. इन सासंदों में धर्मेंद्र प्रधान, एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस सदस्य राजमणि पटेल का नाम शामिल है.
ECI announces elections for 56 Rajya Sabha seats in 15 states, polls on Feb 27
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/cK044urz08#RajyaSabha #ECI #Elections #statepolls #electioncommissionofindia pic.twitter.com/lQeQHuvUFa
मध्य प्रदेश के साथ इन राज्यों में भी होगा चुनाव
मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में कई सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. इनमें उत्तर प्रदेश में 10, बिहार में छह, पश्चिम बंगाल में पांच, छत्तीसगढ़ में एक आंध्र प्रदेश में तीन, हिमाचल प्रदेश में एक, गुजरात में चार, हरियाणा में एक, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में तीन, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में तीन और राजस्थान में तीन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पांच सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
27 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि राज्यसभा चुनाव को लेकर आठ फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगी, जबकि 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं 20 फरवरी तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा और 27 फरवरी को मतदान होगा. मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. वहीं 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें