Madhya Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज ने हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, सभी हिंदुओं को एक होने की आवश्यकता है, जिसके बाद हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना साकार रूप ले सकती है. उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भी बयान दिया है.
राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा, "प्राचीन समय से ही ऋषि मुनि इस बात का आह्वान करते आए हैं कि एकता में शक्ति होती है. जिस तरह से अलग-अलग आयोजनों को हिंदू समाज ने आपस में बांट लिया है, यह गलत है. जैसे वाल्मीकि जयंती सभी वर्ग के हिंदुओं को मनाना चाहिए. ऐसी शुरुआत होने से एकता बढ़ेगी और हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना भी साकार होगी."
राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज ने आगे कहा, लंबे समय से साधु-संत भी एकता का संदेश देते आ रहे हैं. उन्होंने दशहरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा कही गई एकता की बात को सही ठहराते हुए कहा, "युवाओं को इसकी पहल करनी चाहिए. हिंदू समाज जब तक एक नहीं होगा तब तक हिंदू राष्ट्र का सपना साकार नहीं हो सकता है."
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर क्या कहा?
राज्यसभा सांसद से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना और हिंदुओं को एक करने के बयान के साथ उनकी यात्रा को लेकर सवाल किया गया. इसपर उमेश नाथ महाराज ने कहा "वे किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करते हैं, बल्कि सभी साधु संत जगत को लेकर बात रखते हैं."
बता दें वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने साल 2016 में सिंहस्थ महापर्व के दौरान वाल्मीकि घाट पर समरसता स्नान का आयोजन किया था, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए थे. उमेश नाथ महाराज ने प्रदेश सरकार द्वारा सिंहस्थ महापर्व की तैयारी को लेकर किया जा रहे कार्यों की सराहना की और संतोष भी जताया.
ये भी पढ़ें: क्या बुधनी सीट पर शिवराज सिंह चौहान परिवार का होगा BJP उम्मीदवार? दिग्विजय सिंह के इशारों से हलचल