(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: जबलपुर से इन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट की मांग, केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले MP राकेश सिंह
MP News: बीजेपी सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से भेंट कर जबलपुर से 4 शहरों के लिए नई उड़ान शुरू करने की मांग की है.
MP Rakesh Singh Met Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia: लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक और बीजेपी सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने दिल्ली (Delhi) में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से भेंट कर जबलपुर (Jabalpur) से 4 शहरों के लिए नई उड़ान शुरू करने का मांग पत्र दिया. सांसद राकेश सिंह ने विमान सेवा का विस्तार करने के लिए जबलपुर से सूरत (Surat), कोलकाता (Kolkata), वाराणसी (Varanasi) और जयपुर (Jaipur) तथा रात्रि के वक्त दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ान सेवा शुरू करने का आग्रह किया है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सकारात्मक रुख रखते हुए शीघ्र इस दिशा में विचार करने का आश्वासन दिया है.
लंबे समय से हो रही है मांग
सासद राकेश सिंह ने उड्डयन मंत्री को बताया कि जबलपुर में वायु सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है और लंबे समय से जबलपुर से कोलकाता, सूरत और जयपुर के लिए उड़ान सेवा प्रारंभ करने की मांग की जा रही है. जबलपुर से बड़ी संख्या में व्यापारी और पर्यटक इन शहरों में जाते हैं. यदि विमान सेवा प्रारंभ होगी तो ना केवल बड़ी संख्या में लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापार में बढ़ोतरी भी होगी.
प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध है विमान सेवा
सांसद ने बताया कि वर्तमान में जबलपुर विमानतल से देश के प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध है, जिनमें जबलपुर से दिल्ली, जबलपुर से मुम्बई, जबलपुर से हैदराबाद, जबलपुर से बेंगलुरू, जबलपुर से पुणे, जबलपुर से इंदौर और जबलपुर से बिलासपुर के लिए उड़ान सेवा है. इसमें कई शहरों के लिए एक से अधिक उड़ानें उपलब्ध हैं. अब जबकि जबलपुर एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण किया जा रहा है. लगातार हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में यदि कोलकाता, सूरत, वाराणसी और जयपुर के लिए भी विमान सेवा प्रारम्भ होती है तो निश्चित रूप से इसका लाभ जबलपुर के साथ सम्पूर्ण महाकोशल को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
MP News: टीकमगढ़ में 11 दिन बाद कब्र से निकाला गया मां-बच्चे का शव, पिता ने लगाया है यह आरोप