Indian Railway News: रानी कमलापति और रीवा के बीच चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल
Jabalpur News: गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त 2022 और 12 अगस्त 2022 (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी.
MP News: रक्षा बंधन पर भाई-बहन के प्यार में कोई अवरोध न आये, इसके लिए रेलवे ने कमर कस ली है. रेलवे प्रशासन ने राखी पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य रक्षाबंधन स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
पहली रक्षा बंधन स्पेशल ट्रेन कब चलेगी
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त 2022 और 12 अगस्त 2022 (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 23.08 बजे विदिशा पहुचेगी. वहीं 23.10 बजे विदिशा से चलकर बीना से होते हुए सागर पहुचेगी. वहीं 1.35 बजे सागर से चलकर दमोह, कटनी के मुड़वारा से होते हुए मैहर पहुंचेगी. मैहर से प्रस्थान कर सतना होते हुए रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
रक्षा बंधन स्पेशल ट्रेन की कोच कम्पोजीशन क्या है
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 अगस्त और 13 अगस्त को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर सतना, मैहर, कटनी के मुड़वारा होते हुए दमोह पहुचेगी. वहीं ट्रेन दमोह से हेते हुए अगले दिन सागर, बीना और विदिशा से होते हुए 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुचेगी. इन दोनों ट्रेनों में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार, और 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
दूसरी रक्षा बंधन स्पेशल ट्रेन कब चलेगी
गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 अगस्त और 14 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से 21.15 बजे प्रस्थान चलेगी. ये ट्रेन विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी के मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
दूसरी रक्षा बंधन स्पेशल ट्रेन की कोच कम्पोजीशन क्या है
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 अगस्त और 15 अगस्त को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, सतना, मैहर, कटनी के मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, होते हुए 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. इन दोनों ट्रेनों में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार, और 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
तीसरी रक्षा बंधन स्पेशल ट्रेन कब चलेगी
गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अगस्त और 16 अगस्त को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, सतना, मैहर, कटनी के मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा से होते हुए 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त और 17 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी के मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
तीसरी रक्षा बंधन स्पेशल ट्रेन की कोच कम्पोजीशन क्या है
इन दोनों ट्रेनों में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर/डी सहित कुल 24 कोच रहेंगे. रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें.