Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले में 30 साल की एक विधवा महिला से शादी का वादा कर रेप करने और फिर उसके अश्लील वीडियो को वायरल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर शहडोल पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताये जा रहे हैं, जिनकी पुलिस खोजबीन कर रही है. शहडोल की एडिशनल एसपी अंजूलता पटेल ने बताया कि महिला की शिकायत पर दो आरोपियों रोशन और अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला का पति कोविड महामारी के दौरान गंभीर रूप से बीमार था. महिला कोविड से पीड़ित पति का अपने बुआ के घर पर रहकर उमारिया जिला अस्पताल में इलाज करा रही थी. इस दौरान अस्पताल के आईसीयू वार्ड में काम करने वाले शहडोल निवासी रोशन साहू से उसकी मुलाकात हुई. इस बीच महिला के पति की इलाज के दौरान मौत हो गई. पति की मृत्यु के बाद रोशन साहू ने महिला से करीबी और बढ़ाई और उससे शादी करने का वादा किया. 


आरोपी ने शादी का वादा करके किया रेप
रोशन ने कुछ दिन बाद पीड़ित महिला को शहडोल बुलाया और एक होटल ले जाकर शादी का झांसा देते हुए उसका रेप किया. आरोपी रोशन ने इस दौरान महिला के साथ रेप का वीडियो भी बनाया और अश्लील फोटो भी खींची. पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार महिला ने जब रोशन से शादी की बात कही, तो उसने जल्द शादी करने की बात कह कर उसे वापस घर भेज दिया. इस बीच रोशन ने महिला को शादी का वादा करके दोबारा शहडोल बुलाया और उसके साथ फिर रेप किया. महिला ने जब शादी की बात की, तो रोशन ने यह कह कर शादी से मना कर दिया कि वह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. इसके बाद आरोपी रोशन लगातार विधवा महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा.


महिला के इनकार करने पर वायरल किया वीडियो
वहीं बाद में महिला द्वारा इनकार करने पर आरोपी ने उसका वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार शहडोल आने के लिए कहने लगे, लेकिन महिला ने शहडोल आने से इनकार कर दिया. इसके बाद 12 जनवरी को रोशन और उसके दोस्त अजय साहू ने एक साथ मिलकर महिला का अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. महिला ने जब वीडियो देखा तो इसकी शिकायत महिला थाना शहडोल में की. महिला की शिकायत पर शहडोल महिला पुलिस ने रोशन और अजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.




ये भी पढ़ें-MP IAS-IPS Transfer: शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार को जनसंपर्क विभाग से हटाया, जानिए किसका कहां हुआ तबादला?