Ratlam News: भाइयों की जान बचाने के लिए तालाब में कूदी बहन, डूबने से चार की मौत, मृतका की 15 दिन पहले हुई थी शादी
MP News: मृतका की 15 दिन पहले शादी हुई थी. रूपा होली का पर्व मनाने के लिए अपने गांव आई थी. इसी बीच रूपा से मिलने उसके पति भी पहुंचे थे. उनकी भी डूबने से मौत हो गई
Madhya Pradesh News: महिला केवल त्याग और बलिदान ही नहीं, बल्कि समय आने पर परिवार के लिए जान की बाजी लगाने में भी पीछे नहीं हटती है. इस बात का प्रमाण मध्य प्रदेश के रतलाम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देखने को मिला. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रतलाम की बेटी ने अपने भाइयों की जान बचाने के लिए सब कुछ दाव पर लगा दिया. इस दर्दनाक हादसे में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई.
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि डेलनपुर तालाब पर गांव के ही रहने वाले लखन और किशोर नामक दो भाई होली खेल रहे थे. इस दौरान उनकी बहन रूपा और उनके पति विनोद भी आसपास ही मौजूद थे. जब लखन तालाब की मुंडेर से फिसल कर गहरे पानी में चला गया, तो उसे बचाने के लिए किशोर भी कूद गया. दोनों को डूबता देख रूपा बाई से रहा नहीं गया.
रूपा बाई ने भी तालाब में छलांग लगा दी. पत्नी को बचाने के चक्कर में विनोद भी तालाब में कूद गया. पुलिस के मुताबिक चारों को तैरना नहीं आता था. इसी वजह से एक के बाद एक चारों पानी में डूब गए. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे. चारों के शव को गहरे पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. इस घटना से डेलनपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है.
15 दिन पहले ही बसा था घर
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि विनोद मूल रूप से ईशन धूनी गांव का रहने वाला था. उसकी शादी 15 दिन पहले ही रूपा से हुई थी. रूपा होली का पर्व मनाने के लिए अपने गांव आई थी. इसी बीच रूपा से मिलने के लिए विनोद भी डेलनपुर पहुंच गया. बताया जाता है कि गांव का तालाब ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन इसकी गहराई काफी है.
दोनों भाइयों से बहुत प्रेम करती थी रूपा
ग्रामीणों के मुताबिक रूपा अपने छोटे भाई लखन और किशोर से बहुत प्रेम करती थी. जब लखन और किशोर को रूपा ने तालाब में डूबता हुआ देखा तो खुद को रोक नहीं पाई. उसे पता था कि यह कदम उसके लिए आत्मघाती हो सकता है, लेकिन रूपा ने थोड़ी-सी भी देर नहीं की वह पल भर में ही तालाब में कूद गई.
ये भी पढ़ें: Indore News: महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों में लगातार हो रहा है इजाफा, आपको हैरान कर देंगे आंकड़े