MP Crime News: मध्य प्रदेश में एक खनन विभाग के अधिकारी ने रिश्वत के बदले महिला से यौन संबंधन बनाने की मांग की थी. जिसकी शिकायत महिला के पति ने पुलिस में की थी और अब रतलाम की एक अदालत ने खनन विभाग के अधिकारी के सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी राजश्री सिसोदिया ने बताया कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक पुलिस ने अधिकारी को जेल भेज दिया है. आरोपी को 2 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा.


इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी जब उज्जैन में फ्लाइंग स्क्वायड के प्रभारी के रूप में तैनात था तो कुछ अनियमितताओं के चलते उसने रतलाम में खदान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले को निपटाने के लिए उसने खदान मालिक से इस साल मई में 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. जब खदान मालिक अपने पत्नी बच्चों के साथ मंदिर में खनन अधिकारी को पैसे देने गया तो उसने खदान मालिक की पत्नी से रिश्वत के बदले यौन संबंध बनाने की मांग की.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब खदान मालिक अपने पत्नी और बच्चे के साथ पैसे देने गया था खनन अधिकारी ने खदान मालिक को पानी लेने भेज दिया. फिर खनन अधिकारी ने खदान मालिक की पत्नी से पति की अनुपस्थिति में रिश्वत के बदले यौन संबंध बनाने की मांग की. जब महिला ने ये पूरी बात अपने पति को बताई तो वह दोनों पुलिस के पास गए और खनन अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत पर आरोपी खनन विभाग के अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया. वहीं आरोपी ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी लेकिन मंगलवार को सुनवाई के दौरान आरोपी की याचिका खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया. खनन अधिकारी वर्तमान में बड़वानी में तैनात था.


MP News: कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर खड़गे को कमलनाथ ने दी बधाई, कहा- नेतृत्व में मजबूत होगी पार्टी