MP News: शिवराज सरकार ने निजी बस ऑपरेटर्स को दी बड़ी राहत, 103 करोड़ का टैक्स होगा माफ
Motor Vehicle Tax: एमपी में सीएम शिवराज की सरकार ने कोरोना काल में यात्री बसों का 103 करोड़ रुपये का टैक्स माफ करने का फैसला किया है. सीएम के सामने परिवहन मंत्री ने टैक्स माफी का प्रस्ताव रखा था.
![MP News: शिवराज सरकार ने निजी बस ऑपरेटर्स को दी बड़ी राहत, 103 करोड़ का टैक्स होगा माफ MP Relief to private bus operators tax of 103 crores of passenger buses will be waived of Corona period ANN MP News: शिवराज सरकार ने निजी बस ऑपरेटर्स को दी बड़ी राहत, 103 करोड़ का टैक्स होगा माफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/22c622bba5c9a004f5717ff1b8f005ff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: कोरोनाकाल में पूरे देश में निजी बसों का संचालन बंद रहा. निजी बस ऑपरेटरों द्वारा लगातार मोटरयान टैक्स माफ करने की मांग की जा रही थी. सीएम शिवराज सिंह के सामने परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने टैक्स माफी का प्रस्ताव भी रखा था. आज शिवराज सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कोरोनाकाल के तीन महीनों का टेक्स माफ करने का निर्णय लिया. करीब 103 करोड़ रुपये का टैक्स माफ होगा.
बस ऑपरेटरों को बड़ी राहत
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य के निजी बस ऑपरेटरों को बड़ी राहत दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा निर्णय लेते हुए परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. प्रदेश के निजी बस संचालकों का माह अप्रैल, मई, और जून 2021 का 103 करोड़ रुपये का टैक्स माफ करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया है. सरकार के इस फैसले से निजी बस संचालकों को बड़ी राहत मिली है.
Indore News: स्पेशल ब्रांच के जवान ने युवती से की अश्लील चैट, हकीकत सामने आई तो पैरों तले खिसकी जमीन
राजस्व और परिवहन मंत्री ने कही ये बात
टैक्स माफी के निर्णय के बारे में राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के समय यात्री बसों में लगने वाले मोटरयान कर में छूट देने की बात मेरे संज्ञान में आई थी. बहुत से बस ऑपरेटर एक साथ मुझसे मिलने आये थे. उन बस संचालकों के अनुरोध पर हमने इस बात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखा था. तीन महीने कोरोना महामारी के समय बसें पूरी तरह बंद थी. राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान को भी लगा कि जब बसें चली ही नहीं तो इनका 3 माह का टैक्स माफ कर देना चाहिए.
तीन माह का टैक्स हुआ माफ
मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर विभाग ने 3 माह का टैक्स माफ करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा. जिसे मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई. कैबिनेट ने माह अप्रैल, मई और जून 2021 का तीन माह का टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया है. राजपूत ने बताया कि इससे सरकार पर 103 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. जब इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि सरकार को नुकसान तो होगा पर जिस समय बसें नहीं चली तो उस समय का टैक्स माफ करना चाहिए.
टैक्स माफ करने की थी मांग
दरअसल कोरोना संकट के समय हुए नुकसान के बाद से राज्य के निजी बस संचालक प्रदेश सरकार से तीन माह का टैक्स माफ करने की लगातार मांग कर रहे थे. इस पर परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने भरोसा जताया था कि उनकी जायज मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने के बाद ही फैसला किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)