MPPSC State Service and Forest Service Prelims Result 2022 Declared: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमीपीपीएससी स्टेट सर्विस प्री परीक्षा 2021-22 (MPPSC State Service Prelims Result 2021-22) का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्हें एक लंबे समय से एमपीपीएससी स्टेट सर्विस प्री परीक्षा (MPPSC State Service & Forest Service Prelims Result 2021-22) के परिणामों का इंतजार था, अंतत: आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MP Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mppsc.mp.gov.in
इस तारीख तक कर लें स्कोर कार्ड डाउनलोड –
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि एमपीपीएससी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उन्हें किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. लेकिन ओएमआर शीट प्राप्त करने के लिए उन्हें 50 रुपए शुल्क देना होगा. ये भी जान लें कि एमपीपीएससी स्कोर कार्ड लिंक और ओएमआर शीट लिंक एक समय तक ही ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे. उसके बाद इन्हें डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. ऐसा करने के लिए लास्ट डेट 08 नवंबर 2022 है. 08 अगस्त से 08 नवंबर के बीच ये काम कर लें.
ऐसे देखें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mppsc.mp.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर नोटिस सेक्शन में एक लिंक फ्लैश कर रहा होगा, जिस पर लिखा होगा – ‘State Service And State Forest Service Preliminary Examination 2021 - Download Scorecard And OMR Sheet’. इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. इस विंडो पर आपको अपने क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी की आदि डालने होंगे.
- ये सब डालकर लॉगिन का बटन दबा दें. आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- जिन कैंडिडेट्स को रिजल्ट डाउनलोड करने में कोई समस्या हो वे इस ईमेल एड्रेस पर मेल करें – mppsc@mp.gov.in
- ये प्री परीक्षा 19 जून 2022 के दिन आयोजित हुई थी. इसमें पास कैंडिडेट्स अब 24 से 29 नवंबर 2022 के बीच होने वाली मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI