MP News: सुरा प्रेमियों को आबकारी विभाग की सौगात, लाइसेंस लेकर घर में करें शराब पार्टी, जानिए क्या है नई नीति?
MP Liquor License: मध्य प्रदेश आबकारी विभाग की आलोचना शुरू हो गई है. कांग्रेस और साधु-संतों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि आबकारी विभाग की नई नीति पर पुनर्विचार करें.
MP News: आबकारी विभाग अब घरों को बार के रूप में तब्दील करने का लाइसेंस देगा. घरों में शराब पार्टी करने के लिए महज 500 रुपये देने होंगे. आबकारी विभाग की नई नीति की आलोचना साधु-संतों और कांग्रेस ने की है. बता दें कि मध्य प्रदेश का आबकारी विभाग एक नई योजना शुरू करने जा रहा है. योजना के तहत अब घर और पार्कों में शराब पार्टी आयोजित की जा सकेगी. घर में शराब पार्टी करने के लए पांच सौ रुपए, पार्क में शराब पार्टी करने के लिए पांच हजार रुपए और रेस्टोरेंट में शराब पार्टी के लिए 10 हजार रुपये अदा कर लाइसेंस लेना होगा.
लाइसेंस लेकर घर में बार चलाओ
लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग ने ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी है. आवेदन करने के बाद घर, पार्क या रेस्टोरेंट में शराब पार्टी करने की अनुमति मिल जाएगी. मध्य प्रदेश में आबकारी विभाग की नई नीति का पुरजोर विरोध शुरू हो गया है. साधु संतों ने शिवराज सरकार से नीति पर पुनर्विचार करने की मांग की है. उनका कहना है कि एक तरफ शराबबंदी की बात कही जा रही है और दूसरी तरफ युवाओं को नशा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
उमा भारती के रुख का इंतजार
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने नई नीति की आलोचना की है. प्रदेश कांग्रेस के महमंत्री रवि सक्सेना ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी लाइसेंस देकर घर में बार चलाने को बढ़ावा दे रही है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता प्रदेश में शराबबंदी के लिए लगातार अभियान चला रही हैं. पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) के तीखे तेवर आए दिन बीजेपी सरकार की परेशानी बढ़ाते रहते हैं. राजधानी भोपाल में उमा भारती ने एक शराब की दुकान पर पत्थर दे मारा था. अब देखते हैं कि मध्य प्रदेश के आबकारी विभाग की नई नीति पर उमा भारती का क्या रुख होगा.