Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने बिना लाइसेंस खाद का भंडारण कर अवैध रूप से उसे बेचने का धंधा शुरू कर दिया है. प्रदेश के मंदसौर में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे खाद को जब्त किया है. इस मामले कार्रवाई भी की जा रही है. 


मंदसौर जिले के गरोठ में अवैध रूप से खाद बेचे जाने की शिकायत मिली थी. इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है. कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक जितेंद्र आंजना ने बताया कि कुछ किसानों की ओर से शिकायत मिल रही थी कि राधेश्याम चौधरी निवासी साठ खेड़ा द्वारा बिना लाइसेंस के उर्वरक भंडारण कर उसे बेचा जा रहा है. इसी शिकायत के आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई. 


इस दौरान दुकान से एसएसपी के 193 बैग, 9 कट्टा यूरिया, 13 बैग पोटाश, 12 बैग सल्फर सहित खेती में काम आने वाले खाद और उर्वरक जब्त किए गए. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इस मामले में गरोठ पुलिस ने आरोपी राधेश्याम चौधरी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है.


खाद को लेकर जमकर मारा-मारी
मध्य प्रदेश के कई जिलों में खाद को लेकर जमकर मारामारी चल रही है. इसी के चलते खाद की कालाबाजारी और अवैध रूप से खाद विक्रय करने की शिकायतें भी लगातार पहुंच रही हैं. इसी के चलते जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से दल गठित किए गए हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में कृषि विभाग की टीम छापा मार रही है.


बता दें दो महीने पहले सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि पुलिस का सहयोग लेते हुए निरीक्षण और चेकिंग की व्यवस्था को बढ़ाया जाए. कालाबाजारी करने वालों, मिलावटी, मिस ब्रांडिंग और नकली उर्वरक खपाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए. अधिकारी उर्वरक के अवैध परिवहन पर लगातार निगरानी रखें.




यह भी पढ़ें- Bageshwar Baba: 'जिस दिन मुस्लिम 50 फीसदी हो जाएंगे, उस दिन...', हिंदू और मंदिरों पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान