Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Karan Singh Varma) द्वारा दो दिन पहले अपने गृह जिले सीहोर (Sehore) की जिला पंचायत परिसर में आयोजित बैठक के दौरान दिए गए सख्त निर्देशों पर अमल होना शुरू हो गया है. राजस्व विभाग द्वारा बुधवार (31 जनवरी) को ही उनके गांव के रास्ते पर सूचनात्मक बोर्ड लगा दिया है, जिस पर लिखा है कि ग्राम भाऊखेड़ी से अमलाह तक के रोड पर रेत से भरे डंपरों का चलना प्रतिबंधित हैं. बता दें इसी रोड पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का गांव जमोनिया हटेसिंह भी है.
दरअसल दो दिन पहले ही प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा जिला मुख्यालय सीहोर के जिला पंचायत परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की थी. इस बैठक के दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय सहित कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद थे. बैठक के दौरान मंत्री करण सिंह वर्मा ने अफसरों से कहा था कि पूरी ईमानदारी, गंभीरता और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर सुशासन का उदाहरण प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि लोगों को राजस्व संबंधी अपने काम कराने के लिए परेशान न होना पड़ें और उनके काम नियमानुसार समय-सीमा पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए.
अच्छे काम पर मिलेगा सम्मान
बैठक में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा था कि अच्छे काम करने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान होगा और शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि पटवारियों की हल्कों में उपस्थिति सुनिश्चित करने की साथ ही तहसीलदार और एसडीएम ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें. करण सिंह वर्मा ने कहा कि मैं खुद ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर राजस्व महाअभियान की गतिविधियों को देखूंगा.
बैठक में उठा था रेत के अवैध परिवहन का मामला
समीक्षा बैठक के दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय ने अवैध कालोनियों और अवैध रेत के मामले को उठाया था. इस पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अफसरों सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि रेत के अवैध व्यापार पर सख्ती से रोक लगना चाहिए. मंत्री करण सिंह वर्मा की इस सख्ती का असर दो दिन बाद ही दिखने लगा है. प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर विधानसभा क्षेत्र के जमोनिया हटेसिंह गांव में रहते हैं. राजस्व मंत्री वर्मा द्वारा दो दिन पहले बैठक के दौरान सख्ती का असर यह हुआ कि अब गांव के प्रवेश द्वार पर राजस्व विभाग द्वारा सूचनात्मक बोर्ड लगा दिया है. इस बोर्ड पर लिखा भाऊखेड़ी से आमलाह रोड पर रेत के डंपर ले जाना प्रतिबंधित है. बता दें इसी रोड पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का गांव आता है.