Rewa Tamsa River Boat Accident Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले की टमस नदी (Tamsa River) में नाव पलटने (Boat Accident) की घटना में दो और शव मिलने के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. यह हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर तेनोथर क्षेत्र में हुआ. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बुधवार (1 जून) को दोपहर में तमस नदी में नाव में सवार होकर लोग हरदहन गांव से गुरगुड़ा गांव की ओर जा रहे थे. तभी नाव पलट गई. दुर्घटनाग्रस्त नाव में छह लोग सवार थे. हादसे के बाद तीन लोग तैरकर सुरक्षित निकल आए जबकि तीन अन्य लोग लापता हो गए थे.
अधिकारी ने कहा कि नाव चला रहे 19 साल के सत्यम केवट का शव गुरुवार सुबह बरामद किया गया जबकि दो अन्य व्यक्तियों पवन केवट (20) और रमाशंकर केवट (18) के शव शाम को होमगार्ड के गोताखोरों ने नदी से बाहर निकाला. रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
सीएम शिवराज चौहान ने जताया हादसे पर दुख
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है. रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि नदी के दोनों ओर गांव हैं. उन तक पहुंचने के लिए अक्सर स्थानीय लोग नावों का सहारा लेते हैं. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे की खबर लगते ही आसपास के गांवों लोग भी हादसे का शिकार हुए पीड़ितों की मदद के लिए पहुंच गए थे.