MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक कस्बे के निवासियों ने करंट लगने से मारे गए एक बंदर की गाजे-बाजे के साथ शव यात्रा निकाली और फिर अंतिम संस्कार किया. यह घटना सोमवार को त्योंथर कस्बे में हुई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी है. त्योंथर कस्बे के एक व्यापारी महेन्द्र केसरवानी ने बुधवार को बताया कि त्योंथर में वार्ड क्रमांक 12 में बिजली के खंभे पर लगे तार से करंट लगने के कारण एक बंदर की सोमवार को मौत हो गई.


नगर पालिका और वन विभाग ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
दुकानदार महेंद्र केसरवानी ने बताया कि सुबह जब वह अपनी दुकान में पहुंचे तो बंदर को मृत हालत में पड़े देखा. नगर पालिका और वन विभाग के अधिकारियों ने उसे दफन करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो स्थानीय लोगों ने उसका अंतिम संस्कार करवाया है.


MP News: शिवराज सिंह चौहान के अभियान को मिला अक्षय कुमार का साथ, इस काम के लिए सीएम ने चलाया ठेला


बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
केसरवानी ने कहा कि इसकी जानकारी नगरपालिका को दी गई, लेकिन नगरपालिका ने यह कहकर मृत बंदर को उठाने से मना कर दिया कि यह वन विभाग का मामला है. संपर्क करने पर वन विभाग ने भी रुचि नहीं दिखाई. अंतत: स्थानीय लोगों ने बंदर का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया. स्थानीय लोगों ने बंदर को स्नान कराया, रामनामी चादर ओढ़ा कर फूल माला पहनाई. इसके बाद बाजे-गाजे के साथ उसकी शव यात्रा निकाली गई. बाद में उसको मैदान में एक गड्ढा करवा कर दफन करवा दिया गया. वन्य प्राणी के प्रति प्रेम भावना देखकर काफी संख्या में लोग उसके शव यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें-


Jabalpur News: जमानत न कराने से नाराज युवक ने की दोस्त की हत्या, पुलिस ने सुलझाई हत्या की वारदात