MP Road Accident: देवास और रतलाम में भीषण सड़क हादसा, जल्दबाजी के चक्कर में दो लोगों की गई जान, 3 घायल
Road Accident in MP: देवास और रतलाम में थोड़ी सी जल्दबाजी के चक्कर में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
MP Road Accident: दुर्घटना से देर भली का स्लोगन भले ही कई जगह देखने को मिल जाए लेकिन इस पर अमल करना भी बेहद जरूरी है. देवास और रतलाम में थोड़ी सी जल्दबाजी के चक्कर में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रतलाम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ढोढर थाना अंतर्गत ग्राम परवलिया के समीप एक मोटरसाइकिल को लोडिंग वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ग्राम पंचेड निवासी कैलाश जाट की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ढोढर पुलिस के मुताबिक, ओवरटेक करने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है. पुलिस ने लोडिंग वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. ऐसा ही एक हादसा भोपाल रोड पर भौंरासा टोल नाके से 8 किलोमीटर दूर हुआ है. भोपाल के पदम नगर में रहने वाले आशुतोष कार में सवार होकर भोपाल से इंदौर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, जल्दबाजी के चक्कर में तेज गति से दौड़ रही कार सड़क से नीचे उतर गई. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. इस दुर्घटना में आशुतोष की मौत हो गई जबकि कार में सवार राशि सहित दो महिला गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना में घायल लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.
संभाग में हर साल जाती है सैकड़ों जान
उज्जैन संभाग के अधिकांश सड़कें पहले से बेहतर हो गई है लेकिन दुर्घटना का ग्राफ भी पहले से ज्यादा हो गया है. अगर उज्जैन संभाग की बात की जाए तो हर साल लगभग 500 से ज्यादा लोगों की दुर्घटना में मौत होती है. यह आंकड़ा काफी बड़ा और चौंकाने वाला है. इनमें से अधिकांश दुर्घटनाएं जल्दबाजी के चक्कर में होती है.
चालानी कार्रवाई कर समझाइश भी देते हैं: एसपी
देवास एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह के मुताबिक हाईवे पर वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए हमेशा चालानी कार्रवाई के साथ समझाइश का दौर भी चलते रहता है. दुर्घटना रोकने के लिए यातायात पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस बल के अधिकारी भी सतत अपनी ओर से प्रयास करते रहते हैं. इसके लिए आम लोगों को भी जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है. सड़कों पर लगे हुए साइन बोर्ड के अनुसार नियमों का पालन और वाहनों की गति पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें :-
Jabalpur News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अब नहीं बिकेगी अंडा बिरयानी, जानें- क्यों लगाई गई रोक