MP Road Accident: खरगोन जिले के मुंबई आगरा हाईवे (Mumbai Agra Highway) पर हादसा हो गया. बस और ट्रक की भिड़त में 20 यात्री घायल हो गये. हादसे की सूचना पाकर बलकवाडा पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हादसे के बाद बस यात्री दहशत में नजर आये. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. मुंबई आगरा हाईवे पर यातायात सुचारू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बुलाया गया.


बस और ट्रक की भिड़त


बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर महाराष्ट्र के सोलापुर से इन्दौर जा रही थी. हंस ट्रेवल्स की बस में 52 यात्री सवार थे. नर्मदा पुल पर आगे चल रहे ट्रक से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे की सूचना पाकर बलकवाडा टीआई रामेश्वर ठाकुर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस टीम ने लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मौके पर अस्पताल से एंबुलेंस को बुलाया गया. बस ड्राइवर सहित तीन यात्रियों को गंभीर हालत में धार के धामनोद अस्पताल रेफर किया गया. टीआई रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि हादसे में बस ड्राइवर के पैर कटे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.




हादसे में 20 यात्री घायल


बस ड्राइवर सहित तीन यात्रियों को गंभीर हालत में धामनोद अस्पताल रेफर किया गया. बस-ट्रक की टक्कर से मुम्बई आगरा हाईवे पर जाम लग गया था. टीआई रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि बस-ट्रक को घटनास्थल से हटाकर मुम्बई आगरा हाईवे का यातायात सुचारू कर दिया गया है. 


बता दें कि खरगोन में पहले भी बस हादसा हो चुका है. 2023 में रोडिया के पास यात्री बस चलते चलते अचानक पुलिया से नीचे गिर गई थी. हादसे में करीब 8 यात्री घायल हुए थे, जबकि बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था. बस में करीब 25 यात्री सफर कर थे. गनीमत रही कि पुलिया की ऊंचाई ज्यादा नहीं थी. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. 


चुनावी शोर थमने से पहले BJP ने लगाया दमखम, खजुराहो और रीवा में जेपी नड्डा की बैक टू बैक सभा