Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक अनियंत्रित कार ने मुड़ते समय एक चार साल की बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. कार की चपेट में आने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की फुटेज मौके पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


रोंगटे खड़ा कर देने वाला ये मामला इंदौर के हातोद थाना क्षेत्र स्थित कुमार मोहल्ले का है. जहां बच्ची अपने दादा के साथ के साथ जा रही थी. इस दौरान एक कार सवार ने मासूम बच्ची को कुचल दिया है. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है. हालांकि पीड़ित के दादा और अन्य लोगों ने कार सवार का पीछा किया, लेकिन कार सवार मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. बच्ची को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.






दादा के साथ जा रही थी बच्ची
दरअसल, यह पूरा मामला इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र हातोद थाना क्षेत्र के कुमार मोहल्ले का है, जहां पर 4 वर्षीय जैनब नामक बच्ची अपने दादा के कहीं साथ जा रही थी. तभी पीछे से आई एक काले रंग की अनियंत्रित कार ने टर्न लेने के दौरान मासूम जैनब को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई, इसके बाद ड्राइवर अमानवीयता दिखाते हुए मौके से फरार हो गया.


आरोपी कार चालक गिरफ्तार
बच्ची को कार के जरिए मौत के घाट उतारने का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कार चालक के द्वारा मासूम को कुचलने का खौफनाक मंजर कैद हुआ है. फिलहाल मामले में कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है. ग्रामीण थाना डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें:


MP News: लाडली बहनों की बल्ले-बल्ले, सीएम मोहन यादव का बड़ा एलान, बोले- '10 मार्च नहीं बल्कि...'