Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार (13 अक्तूबर) को बड़ा सड़क हादसा हुआ. सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई, जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए गोंडिया लाया गया है. बताया जा रहा है कि सभी जवान नक्सल प्रभावित मछूरदा चौकी में तैनात थे. बिरसा थाना क्षेत्र के गर्राटोला के पास यह हादसा हुआ है.


जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जवान एक प्राइवेट बोलेरो गाड़ी में सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और ये दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में छत्तीसगढ़ के एक कॉस्टेबल तारकेश्वर टी (22 साल) की मौत हो गई है. वहीं एएसआई यदुनंदन, इंस्पेक्टर उमेश, एएसआई बिरजू दास, आर. राकेश गंभीर रूप से लोग घायल हैं.


ग्वालियर में भी दर्दनाक सड़क हादसा 
वहीं ग्वालियर जिले में नवरात्र के आखिरी दिन शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ. शहर के शीतला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दोस्तों की कार विक्की फैक्टरी चौराहे के पास पलट गई. इस हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए.


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे मृतकों और घायलों को निकाला गया. इसके बाद घायलों को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कार सवार दोस्त तेज रफ्तार में आ रहे थे. विक्की फैक्टरी चौराहे के पास डिवाइडर पर चढ़कर उनकी बलेनो कार पलट गई.




ये भी पढ़ें- भोपाल ड्रग्स कांड के आरोपी ने थाना परिसर में खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती