MP Road Accident News: मध्य प्रदेश के हरदा से सलकनपुर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं की कार बकाबू होकर पलट गई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. ये दुर्घटना ग्राम भुवनखेड़ी के शंकर मंदिर के पास घटित हुई. इस हादसे में बेकाबू कार पलटी खाकर खेत में जा गिरी. इस हादसे में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हैं. घायलों में एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, हरदा के पीलियाखाल की रहने वाली एक फैमिली के सभी मेंबर्स के अलावा और घर आए सभी मेहमानों के साथ सलकनपुर दर्शन के लिए जा रहा था. इस कार को पीड़ित फैमिली का एक सदस्य दीपक कैथवास चला रहा था. कार में सुनीता कैथवास, वर्षा कैथवास, अन्नू बौरासी निवासी पलियाखाल और उनके रिश्तेदार सीमा, चंदा बौरासी, सकून बाई और उनकी बेटी रिक्त कैथवास बैठे थे. भुवनखेड़ी टर्निंग पर कार के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे कार चला रहे दीपक कैथवास नियंत्रण खो बैठे. अनियंत्रित कार पलटी खाते हुए खेत में जा गिरी.
अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत
इस घटना के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. मौके से किसी ने एंबुलेंस और पुलिस को हादसे की सूचना दी. आनन फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुनीता कैथवास की मौत हो गई. वहीं उज्जैन की रहने वाली सकून कैथवास की हालत नाजुक बनी है. डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया है. कार चलाने वाले दीपक कैथवास को गंभीर रुप से घायल हो गए. उनके सिर और सीने में गंभीर चोट आई है. दीपक को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शहर के निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश के इस पोलिंग बूथ पर दोबारा डाले जा रहे हैं वोट, जानिए- क्या है वजह