MBBS In Hindi In MP: मध्य प्रदेश में अब मातृभाषा में कर सकेंगे एमबीबीएस की पढ़ाई, नए सेशन से मिल सकता है हिंदी का ऑप्शन
MBBS in Hindi: मध्य प्रदेश में जल्दी ही एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो सकती है. इसके लिए किताबें भी तैयार हो गईं हैं. जानिए – क्या है आगे की योजना.
![MBBS In Hindi In MP: मध्य प्रदेश में अब मातृभाषा में कर सकेंगे एमबीबीएस की पढ़ाई, नए सेशन से मिल सकता है हिंदी का ऑप्शन MP’s Medical College To Teach MBBS in Hindi from next academic Session MBBS In Hindi In MP: मध्य प्रदेश में अब मातृभाषा में कर सकेंगे एमबीबीएस की पढ़ाई, नए सेशन से मिल सकता है हिंदी का ऑप्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/685cf6f643721590d37f5a9ac025d0921658734267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP To Teach MBBS In Hindi From Next Academic Session: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जल्दी ही एमबीबीएस (MP MBBS) यानी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई हिंदी में करने का विकल्प खुल सकता है. इस बाबत तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. हो सकता है आने वाले एकेडमिक सेशन से यहां के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस हिंदी में करने का विकल्प भी दे दिया जाए. अगर ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश (MP) हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य बनेगा. सिंतबर के आखिर में शुरू होने वाले नये एकेडिमकि सेशन से ये योजना क्रियान्वित हो सकती है.
क्या कहना है अधिकारियों का –
इस बारे में स्टेट हेल्थ एजुकेशन डिपार्टमेंट (MP Health Education Department) के अधिकारियों का कहना है कि नए एकेडमिक सेशन में प्राइवेट और गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेजों के करीब 4 हजार छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए अंग्रेजी के साथ हिंदी की किताबों का विकल्प मिल सकता है. ये सुविधा एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को उपलब्ध करायी जाएगी.
अधिकतर स्टूडेंट्स हिंदी बैकग्राउंड से –
इस बारे में संबंधित समिति के सदस्य और फिजियोलॉजी के पूर्व सह प्राध्यापक डॉ. मनोहर भंडारी का कहना है कि एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने वाले 60 से 70 प्रतिशत विद्यार्थी हिंदी माध्यम के होते हैं. ऐसे में हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने से उन्हें काफी लाभ मिलेगा.
किताबें हो गई हैं तैयार –
नए सत्र से स्टूडेंट्स को एमबीबीएस की किताबें हिंदी में उपलब्ध हो सकती हैं. दरअसल एमबीबीएस पहले साल के लिए इंग्लिश के तीन स्थापित लेखकों की पहले से चल रही किताबों का हिंदी में अनुवाद करने का काम लगभग पूरा हो चुका है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)