Sambal Yojana: 27 हजार श्रमिकों के खातों में बजेगी खुशी की घंटी, CM शिवराज सिंह चौहान जारी करेंगे 605 करोड़ रुपये
MP: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ((Shivraj Singh Chouhan)) रीवा के मऊगंज में संबल योजना के तहत 27 हजार 310 श्रमिक परिवारों के खाते में 605 करोड़ रूपये ट्रांसफर करेंगे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 27 हजार से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते में खुशी की घंटी बजने वाली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज रीवा (Rewa) के मऊगंज में संबल योजना (Sambal Yojana) के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 27 हजार 310 श्रमिक परिवारों के खाते में 605 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता राशि ट्रांसफर करेंगे.
अनुग्रह सहायता योजना के तहत निर्माण श्रमिकों के 3509 प्रकरणों में 75 करोड़ और संबल योजना के 23 हजार 801 प्रकरणों में 530 करोड़ रूपये की सहायता राशि लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. श्रम सचिव संजय जैन के मुताबिक मध्य प्रदेश भवन, अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के साथ- साथ शहरी और ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों और उनके परिवार के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा
इसमें अनुग्रह सहायता योजना में दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 और सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की सहायता दी जाती है. स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं. संबल योजना में महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैं. साथ ही श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करायी जा रही है.
श्रमिकों का संबल है ये योजना
बता दें कि प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए संबल अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना में श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई ये योजना वास्तविक अर्थों में श्रमिकों का संबल है. इस योजना का देश के कई राज्यों ने अनुकरण किया है. प्रदेश के लाखों निर्माण श्रमिकों के लिए भी मध्य प्रदेश भवन और अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा 18 योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
Holi 2023: पूर्व सीएम कमलनाथ की होली शुरू, उदयगढ़ में आदिवासी वर्ग के साथ की त्योहार की शुरुआत