MP News: भिंड जिले में एक बार फिर बहेगी 'ज्ञान' की गंगा, संत समागम कार्यक्रम का आयोजन
Bhind News: यह आयोजन गोहद इलाके में स्थित खनेता धाम में होगा. यहां देश भर की धर्म विभूतियां एक मंच पर एकत्रित होंगी. कार्यक्रम में रोज 1 से 2 लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.
Madhya Pradesh News: गोहद इलाके में स्थित खनेता धाम में 30 जनवरी से 6 फरवरी तक विशाल संत समागम कार्यक्रम होने वाला है. इस कार्यक्रम के लिए दंदरौआ धाम महंत रामदास महाराज और खनेता धाम महंत राम भूषण दास महाराज द्वारा भूमि पूजन और ध्वजा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दरअसल आगामी दिनों में होने वाले विशाल संत समागम कार्यक्रम में भागवत कथा का आयोजन, शतचंडी यज्ञ, 108 कुंडीय राम महायज्ञ और पधारे हुए विद्वानों द्वारा कथाओं का वर्णन किया जाएगा. खनेता धाम महंत राम भूषण दास ने बताया कि देश में लगने वाले चारों कुंभ के बाद प्रदेश का पहला एकमात्र स्थान खनेता धाम है जहां पर देश भर की धर्म विभूतियां एक मंच पर एकत्रित होगी.
ये देंगे प्रवचन
यहां जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य, गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी महाराज, जोशीमठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद, भानुपुरा पीठ के शंकराचार्य ज्ञानानंद एकत्रित होंगे. इसके अलावे प्रयागराज से ओंकारानंद शंकराचार्य सलेमाबाद से निंबार्काचार्य श्रीजी चित्रकूट कामदगिरि महाराज रामानंदाचार्य वल्लभाचार्य महाराज, अयोध्या से राम दिनेशाचार्य महाराज, वासुदेवानंद विद्या भास्कर, बागेश्वर धाम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकत्रित होंगे. साथ ही कनकेश्वरी देवी जी के साथ कई और संत पुरुष एक मंच पर एकत्रित होकर प्रवचन करेंगे और यहां के लोगों को कथा श्रवण का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में प्रतिदिन 1 से लेकर 2 लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
महंत राम भूषण दास जी ने बताया कि लाखों की तादात में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है. प्रतिदिन 01 लाख से अधिक लोग भंडारा प्रसादी ग्रहण करेंगे. बता दें कि इससे पहले 14 से 18 नवंबर तक दंदरौआ धाम में बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन हुआ था. जिसमें रोज 3 लाख से 5 लाख श्रद्धालुओ ने कथा श्रवण का लाभ लिया था.