(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Sarkari Jobs News: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द भरे जाएंगे एक लाख सरकारी पद
Sarkari Jobs News: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि रिक्त पदों पर मिशन मोड में भर्ती किया जाए. सरकारी विभाग में लगभग एक लाख पद खाली है.
MP Jobs News: मध्य प्रदेश में एक लाख नई नौकरियां निकलने वाली है. शिवराज सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त तकरीबन एक लाख पदों को एक साल में भरने की तैयारी की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल (Bhopal) में इसकी घोषणा की है. सीएम ने कहा कि जहां एक ओर कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वरोजगार के क्षेत्र में अवसर वृद्धि और ऋण-अनुदान योजनाओं से युवाओं के लिए जीविका के साधन निर्मित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं शासकीय विभागों में रिक्तियों की जानकारी एकत्र की गई है. राज्य सरकार लगभग एक लाख रिक्त पद इस वर्ष अभियान चलाकर भरने जा रही है. मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में हुई बैठक में विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिये. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे.
21 बड़े विभाग में 93 हजार 681 पद रिक्त
अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन ने बताया कि 21 बड़े विभाग में 93 हजार 681 पद रिक्त हैं. इनकी पूर्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया संचालित की जाएगी. बताया गया कि स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग में विभिन्न श्रेणी के लगभग 30 हजार रिक्त पद हैं. साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में रिक्त पदों को मिलाकर लगभग एक लाख पदों पर भर्ती का कार्य हो सकेगा. मुख्यमंत्री चौहान ने अन्य विभागों को भी रिक्तियों की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ने सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से भर्ती की संपूर्ण कार्रवाई के संचालन के निर्देश दिए.
MP Cheetah: मध्य प्रदेश में अफ्रीकी देशों से चीते लाने की तैयारी पूरी, किसानों को ऐसे होगा फायदा
मिशन मोड में हो भर्ती प्रक्रिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्रारंभ की जाए. पद पूर्ति का कार्य मिशन मोड पर किया जाए. विभाग विस्तृत जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपने का कार्य करें. शासकीय विभाग में रिक्त पदों को भरने से रोजगार के अवसर मिलेंगे. पदों को भरने से विभागीय कामकाज ज्यादा सुधार होगा. निर्धारित प्रक्रिया अपना कर रिक्त पदों में भर्ती की जाए.
MP Karam Dam: कारम बांध के निर्माण में लापरवाही को लेकर एक्शन, आठ अधिकारी निलंबित