AIIMS Bhopal Bharti 2022: एम्स भोपाल में निकले फैकल्टी और नॉन-फैकल्टी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्द करें अप्लाई
MP Government Job: एम्स, भोपाल में निकले फैकल्टी और नॉन फैकल्टी पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 15 अगस्त 2022 है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
AIIMS Bhopal Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, भोपाल (AIIMS Bhopal) के फैकल्टी और नॉन फैकल्टी पदों पर (AIIMS Bhopal Recruitment 2022) अप्लाई करने की लास्ट डेट आज है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (AIIMS Bhopal Faculty & Non-Faculty Recruitment 2022) पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हों और किसी वजह से अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे आज के आज आवेदन कर दें. आज यानी 15 अगस्त 2022, दिन सोमवार इन पदों के लिए अप्लाई करने का आखिरी दिन है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से फैकल्टी और नॉन फैकल्टी के कुल 142 पद भरे जाएंगे.
मिला था दोबारा मौका –
बता दें कि एम्स भोपाल के फैकल्टी और नॉन फैकल्टी (AIIMS Bhopal Faculty & Non-Faculty Recruitment 2022) पदों पर आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई थी. इसके तहत कैंडिडेट्स को 15 अगस्त तक का टाइम दिया गया था, जो आज पूरा हो रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत फैकल्टी के 100 और नॉन फैकल्टी के 42 पदों को भरा जाएगा.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
एम्स भोपाल के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए एम्स भोपाल की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – aiimsbhopal.edu.in ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.
फैकल्टी पदों का आवेदन शुल्क –
फैकल्टी पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपए देने होंगे.
नॉन फैकल्टी पदों का आवेदन शुल्क -
नॉन फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी और ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट्स की फीस 1,000 रुपए है. इसके साथ ही एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपए है. अगर एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना है तो अलग-अलग अप्लाई करें और अलग-अलग शुल्क भी भरें.
फैकल्टी पदों का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. नॉन फैकल्टी पदों का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI