एम्स भोपाल ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, भोपाल के सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती का यह विज्ञापन कुछ समय पहले प्रकाशित हुआ था. इसके लिए साक्षात्कार 13 जनवरी 2022 को आयोजित होने हैं. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो आवेदन पत्र के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ बताए गए पते पर पहुंच जाएं. हालांकि उसके पहले आपको इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए एम्स भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – aiimsbhopal.edu.in


योग्यता –


योग्यता के विषय में विस्तार से जानने के लिए एम्स भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं साथ ही नीचे दिया नोटिस भी देख सकते हैं. मोटे तौर पर संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने संबंधित विषय में डीएम या एमसीएच किया होगा उन्हें वरीयता दी जाएगी.


अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. इसमें एससी/एसटी कैटेगरी को पांच साल और ओबीसी श्रेणी को तीन साल की छूट दी जाएगी.


इन सर्टिफिकेट्स को जरूर ले जाएं साथ –


साक्षात्कार के लिए जाते समय कैंडिडेट्स को अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाने हैं. इनमें मुख्य है आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट, क्वॉलिफाइंग सर्टिफिकेट के साथ मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, इडब्लूएस प्रमाण पत्र, एनओसी वगैरह. डिटेल जानने के लिए इस नोटिस पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली है बंपर भर्ती, जानें -एज लिमिट, सैलरी और अप्लाई करने का तरीका 


UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में जल्द होगी कॉन्सटेबल के 26 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती, बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया के आयोजन के लिए आमंत्रित किए टेंडर