AIIMS Bhopal Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल (AIIMS Bhopal Recruitment 2022) में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो एम्स भोपाल के इन पदों (AIIMS Bhopal Bharti 2022) पर आवेदन करना चाहते हों, वे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई (MP Sarkari Naukri) कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एम्स भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - aiimsbhopal.edu.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (AIIMS Bhopal Faculty & Non-Faculty Recruitment 2022) के माध्यम से फैकल्टी और नॉन-फैकल्टी के कुल 142 पदों पर भर्ती होगी.
वैकेंसी डिटेल –
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, भोपाल (All India Institute Of Medical Sciences Bhopal Recruitment 2022) में निकले कुल 142 पदों (MP Government Job) में से 100 पद फैकल्टी के और 42 पद नॉन-फैकल्टी के हैं.
ये है अंतिम तारीख डेट –
एम्स भोपाल के इन पदों के बारे में रोजगार समाचार में विज्ञापन 12 जून को प्रकाशित हुआ था. विज्ञापन में दी जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के अंदर आवेदन किया जा सकता है. इस हिसाब से अंतिम तारीख 11 जुलाई 2022 कही जा सकती है. इस तारीख के पहले आवेदन कर दें.
आवेदन शुल्क कितना है –
एम्स भोपाल के फैकल्टी पदों के लिए, सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपए और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 500 रुपए तय किया गया है.
वे कैंडिडेट्स जो एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अलग-अलग अप्लाई करना होगा साथ ही अलग-अलग फीस भी भरनी होगी.
फैकल्टी पदों का डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें. नॉन-फैकल्टी पदों का डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें. ये पद ग्रुप ए के लिए हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI