Barkatullah University Bharti 2022: भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती, 25 विभागों में भरे जाएंगे 200 से अधिक पद
Barkatullah University Recruitment 2022: बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल में गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकली है. जानिए– किस आधार पर होगा सेलेक्शन.
Barkatullah University Bhopal Faculty Recruitment 2022: भोपाल (Bhopal MP Jobs) के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (Barkatullah University Bhopal Recruitment 2022) में फैकल्टी के पदों पर भर्तियां निकली हैं. ये पद (Barkatullah University Faculty Bharti 2022) यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के लिए हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले यूनिवर्सिटी ने नैक ग्रेडिंग के मद्देनजर परमानेंट फैकल्टी (Barkatullah University Jobs) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. इन पदों पर भर्ती का कार्यक्रम अभी चल रहा है. इसी बीच यूनिवर्सिटी ने यहां के अलग-अलग विभागों में गैस्ट फैकल्टी (Barkatullah University Guest Faculty Recruitment 2022) के पदों पर भी आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत 25 विभागों में 200 से ज्यादा गेस्ट फैकल्टी को नियुक्ति दी जाएगी.
भर्ती के लिए किया गया कमेटी का गठन –
इन पदों (Barkatullah University Bhopal Guest Faculty Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में हेड के अलावा दो और मेम्बर्स शामिल होंगे. विश्वविद्यालय की तैयारी ये है कि नया सेशन शुरू होने से पहले भर्ती (BU Recruitment 2022) का काम पूरा कर लिया जाए.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने पीजी में कम से कम 55 प्रतिशत अंक पाएं हों. इसके साथ ही उनका नेट, सेट, पीएचडी, स्लेट या गेट परीक्षा पास होन भी जरूरी है. चूंकि रेग्यूलर फैकल्टी के अधिक पद नहीं हैं इसलिए बाकी की भर्ती गेस्ट फैकल्टी पदों पर की जाएगी.
जहां तक रेग्यूलर फैकल्टी की बात है तो इनके लिए चयन प्रक्रिया अभी चल रही है. आवेदन शॉर्ट होने के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो पद खाली रहेंगे वे गेस्ट फैकल्टी द्वारा भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
JMI Admissions 2022: जामिया में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें ऑनलाइन अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI