MP Guest Faculty Management System Recruitment 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फैकल्टी के पदों (MP Faculty Recruitment 2022) पर नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां गेस्ट टीचर के बंपर पदों (MP Guest Teacher Recruitment 2022) पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों (MP Sarkari Naukri) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो मध्य प्रदेश गेस्ट फैकल्टी पदों  (MP Guest Faculty Management System Recruitment 2022) पर आवेदन करने के इच्छुक हों वे कल यानी 21 जून 2022 के पहले अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम, एमपी (MP Government Job) के पोर्टल का एड्रेस है – gfms.mp.gov.in


नहीं देना है किसी प्रकार का शुल्क –


एमपी गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम (MP Guest Faculty Management System Guest Faculty Recruitment 2022) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है. यहां आवेदन पूरी तरह निशुल्क हैं. इस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने या एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार के चेंज कराने का अंतिम मौका कल है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (MP Guest Faculty Bharti 2022) के माध्यम से गेस्ट फैकल्टी के कुल 41021 पद भरे जाएंगे.


आगे बढ़ी थी लास्ट डेट –


बता दें कि पहले एमपी गेल्ट फैकल्टी पदों के लिए एप्लीकेशन में सुधार करने या पहले से रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन में कोई बदलाव करने की लास्ट डेट 16 जून थी. इसे आगे बढ़ाकर 21 जून 2022 कर दिया गया था.


अन्य जरूरी जानकारियां –


एमपी के गेस्ट फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. ये भी जान लें ये भर्तियां केवल मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए हैं. रजिस्ट्रेशन पोर्टल ऊपर दिया हुआ है, वहां जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई करें और वैरीफिकेशन जरूर पूरी करें. यहां देखें नोटिस.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra AYUSH Courses: महाराष्ट्र में MBBS के बाद आर्युवेद बना कैंडिडेट्स की पहली पसंद, ये कहते हैं आंकड़े


Gujarat Lineman Recruitment 2022: गुजरात में लाइनमैन के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI