MPPSC Gynaecology Specialist Recruitment 2022 Last Date To Apply Soon: एमपी लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने कुछ समय पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ के पदों (Gynaecology Specialist) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों (MPPSC Gynaecology Specialist Recruitment 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया दो अगस्त से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (MP Government Job) पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 01 सितंबर 2022 है.


भरे जाएंगे इतने पद -


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 153 पद (MP MPPSC Gynaecology Specialist Recruitment 2022) भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि एमपी लोक सेवा आयोग के स्त्री रोग विशेषज्ञ पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – mppsc.nic.in


अन्य जरूरी तारीखें –


कैंडिडेट्स ये भी जान लें कि एमपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन में बदलाव 07 अगस्त से 03 सितंबर 2022 के बीच किए जा सकते हैं. यह समय निकलने के बाद आप आवेदन पत्रों में सुधार कर पाएंगे न ही बदलाव. हर बदलाव के लिए आपको 50 रुपए शुल्क भरना होगा.


कौन है आवेदन के लिए योग्य –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हो. इसके साथ ही इन पदों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है.


देना होगा इतना शुल्क –


सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 2,000 रुपए फीस देनी होगी. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 1000 रुपए है. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UP Job Alert: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकले 1033 पदों पर आवेदन के बचे हैं इतने दिन, इस वेबसाइट से जल्द करें अप्लाई


Jharkhand SSC Recruitment 2022: झारखंड SSC ने लैब असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आज से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI