MPPSC Gynaecology Specialist Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: एमपी लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने कुछ समय पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ के 153 पदों (Gynaecology Specialist) पर भर्तियां निकाली थी. इन पदों (MPPSC Gynaecology Specialist Recruitment 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आप अब तक अप्लाई न कर पाएं हों तो आज के आज अप्लाई कर दें. आज यानी 07 सितंबर 2022 दिन बुधवार इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई -
एमपी लोक सेवा आयोग के स्त्री रोग विशेषज्ञ पदों (MP MPPSC Gynaecology Specialist Recruitment 2022) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MP Sarkari Naukri) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है ये – mppsc.nic.in
आवेदन में कर सकते हैं बदलाव –
कैंडिडेट्स ये भी जान लें कि एमपीपीएससी के इन पदों के लिए शुल्क भी 07 सितंबर तक ही जमा किए जा सकते हैं. इन पदों के लिए एप्लीकेशन को एडिट 09 सितंबर 2022 तक किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
कौन है आवेदन के लिए योग्य –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हो. इसके साथ ही इन पदों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है.
इतना आवेदन शुल्क देना होगा –
सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 2,000 रुपए फीस देनी होगी. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 1000 रुपए है. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI