मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साक्षात्कार के लिए जारी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. याद रहे बिना एडमिट कार्ड के आप इंटरव्यू के लिए नहीं जा सकते इसलिए एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mponline.gov.in


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इंटरव्यू 10 जनवरी 2022 से आयोजित किए जाएंगे. ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 04/2021 के अंतर्गत निकली हैं जिनकी आयोजन तारीख की घोषणा कुछ समय पहले हुई थी.


साक्षात्कार 10 जनवरी 2022 से 03 फरवरी 2022 के बीच आयोजित किए जाएंगे. कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट से इस बारे में विस्तार में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं और इंटरव्यू एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. ये जान लें की इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को सुबह दस बजे से सेंटर पर पहुंचना होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 576 पद भरे जाएंगे.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mppsc.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर मेडिकल ऑफिसर एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, इस पर जाएं.

  • इसे क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे.

  • यहां डिटेल डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

  • इसका एक प्रिंट निकालकर भी रख लें जो भविष्य में काम आएगा. यहां क्लिक करके खोले लिंक.


यह भी पढ़ें:


Maulana Azad National Urdu University Recruitment 2022: मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी ने लखनऊ कैम्पस और मॉडल स्कूलों के लिए टीचिंग पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल 


Sarkari Naukri Alert: दिल्ली के इस विभाग में निकली हैं भर्ती, 10 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए डिटेल