MPTET 2021: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन करने का आज है अंतिम दिन, जल्द करें अप्लाई
MPTET Registration 2021 Last Date: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. अगर अभी तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. अगर किसी वजह से आप अब तक अप्लाई न कर पाए हों तो अब ऐसा कर सकते हैं क्योंकि आज के बाद आवेदन करने का मौका दोबारा शायद न मिले. दरअसल एमपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन लिंक पहले ही दो बार खोला जा चुका है. ऐसे में संभावना तगड़ी है कि अब फिर से ऐसा न हो. इसलिए आज की तारीख को अंतमि मौका मानते हुए फॉर्म भर दें. के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोला जाएगा. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश की इस परीक्षा के लिए आवेदन 14 दिसंबर 2021 से शुरू हुए थे और आज यानी 28 दिसंबर को आवेदन बंद हो जाएंगे.
आवेदन करने के लिए आपको एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – www.peb.mp.gov.in
क्या है आवेदन के लिए योग्यता -
इस परीक्षा के लिए वे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास की हो. इसके साथ ही उनके पास 4 साल की बीएलईडी की डिग्री हो. इसके साथ ही 12वीं पास और 2 साल की बीटीसी या स्पेशल बीटीसी की डिग्री लिए कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं.
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो एमपीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट को ₹600 आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडट को ₹300 आवेदन शुल्क देना होगा. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: