NHM Madhya Pradesh PHN Tutor Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश (National Health Mission, Madhya Pradesh) में पीएचएन ट्यूटर के पदों पर भर्तियां (NHM MP PHN Tutor Recruitment 2022) निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (MP Government Job) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पदों (MP Sarkari Naukri) पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 18 अगस्त 2022 से और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 19 सिंतबर 2022.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (National Health Mission Madhya Pradesh PHN Tutor Recruitment 2022) ने चाइल्ड हेल्थ न्यूट्रिशन प्रोग्राम के तहत फीमेल फीडिंग डिमॉन्स्ट्रेटर्स के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in से आवेदन कर सकते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने बीएससी फूड एंड न्यूट्रीशन या बीएससी क्लीनिकल न्यूट्रीशन एंड डाएटिक्स में पढ़ाई की हो. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है. अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


ऐसे करें आवेदन –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘Recruitment of Approx. 18 Contractual Female Feeding Demonstrators under Child Health Nutrition Programme, National Health Mission, Madhya Pradesh’.

  • इस पेज पर पहुंचकर Apply लिंक पर क्लिक करें. इतना करते ही रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा उस पर क्लिक करें.

  • यहां खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

  • अब फॉर्म सबमिट कर दें और प्रिंट आउट निकालकर रख लें.


नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Delhi University UG Admissions 2022: डीयू के अंडर ग्रेजुएट एडमिशन प्रॉसेस को शुरू होने में हो सकती है एक हफ्ते की देरी, ये है वजह 


Delhi University Admission 2022: DUET 2022 की तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट, जानें – क्या है सच्चाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI