MP Police Constable Exam 2022: एमपी पुलिस कॉन्सटेबल PET परीक्षा का शेड्यूल घोषित, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम
MPPEB MP Police Constable Exam 2022: मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए पीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जानिए किन तारीखों पर और कहां होगा एग्जाम.
![MP Police Constable Exam 2022: एमपी पुलिस कॉन्सटेबल PET परीक्षा का शेड्यूल घोषित, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम MP Sarkari Naukri MP Police Constable PET Exam Schedule 2022 Declared Know Details ann MP Police Constable Exam 2022: एमपी पुलिस कॉन्सटेबल PET परीक्षा का शेड्यूल घोषित, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/3551434dfd83aca049b58c9b6e14f1ff_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MPPEB MP Police Constable PET Exam Dates 2022 Declared: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी पुलिस भर्ती (MP Police Constable Recruitment 2022) के लिए पीईटी परीक्षा (MP Police Constable PET Exams 2022) की तारीखें घोषित कर दी हैं. राहत की बात ये है कि आग उगलते इस मौसम में पीईटी परीक्षा सुबह 6.30 बजे से आयोजित की जाएगी ताकि कैंडिडेट्स को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके. आरक्षक (जीडी) और आरक्षक (रेडियो) के 6 हजार पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 मई से शुरू होकर 5 जून तक चलेगी. प्रदेश में जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन व सागर में परीक्षा सेंटर बनाया गया है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें -
ऑनलाइन परीक्षा में सफल आवेदक पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर लें. उसमें बताए गए निर्धारित परीक्षा स्थल पर तय तारीख को पहुंचना होगा. आवेदकों को शारीरिक दक्षता के लिए जो तारीख और स्थान सूचित किया जा रहा है, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 800 मीटर की दौड़, लम्बी कूद,गोला फेंक में अपना दम-खम दिखाना होगा.
होगा डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन भी -
शारीरिक दक्षता चयन के विभिन्न चरणों के आधार पर ईकेवाईसी सत्यापन कराया जाएगा. इसके लिए सभी आवेदकों को अपना आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा. साथ ही आवेदक ये भी सुनिश्चित कर लें कि उनका आधार नंबर कहीं लॉक तो नहीं कर दिया गया है. आवेदकों को अपने साथ सारे मूल दस्तावेज और उनकी सेल्फ अटेस्टेड कॉपी परीक्षण के लिए लानी होंगी.
इन तारीखों पर नहीं होगा एग्जाम -
9 मई से 5 जून के बीच होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा 16, 22 व 23 मई को आयोजित नहीं होगी. जबलपुर में होने वाली शारीरिक परीक्षा के लिए 11 लोगों की कमेटी बनाई गई है. डीआईजी बालाघाट अविनाश शर्मा इस कमेटी के चेयरमैन बनाए गए हैं. जबलपुर छठवीं वाहिनी में स्थानीय लोगों के सुबह भ्रमण पर रोक लगा दी गई है. कमेटी एक सप्ताह बाद ग्राउंड का जायजा लेकर शारीरिक परीक्षा के लिए जरूरी सुविधाओं का आंकलन करेगी.
शारीरिक दक्षता परीक्षा केंद्रों की सूची -
जबलपुर - परेड ग्राउंड छठवीं वाहिनी विसबल,रांझी
भोपाल - मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड
इंदौर - पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय पीटीसी, मूसाखेड़ी
ग्वालियर - परेड ग्राउंड 14वीं वाहिनी विसबल, कंपू
उज्जैन - महानंदा एरिना ग्राउंड देवास रोड
सागर - शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)